Home Uncategorized तीन महीनों तक मुफ्त इंटरनेट, जिओ की वेबसाइट पर फाइबर प्रीव्यू ऑफर...

तीन महीनों तक मुफ्त इंटरनेट, जिओ की वेबसाइट पर फाइबर प्रीव्यू ऑफर हुआ लीक

0

जिओ फाइबर को लेकर यूं तो अक्सर ही खबरें सामने आती रही हैं, और कुछ चुनिंदा शहरों में इसका परीक्षण चल भी रहा है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रिलायंस जियो अपनी जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को आधिकारिक रूप से लांच करने के लिए तैयार है।

हमारे ऐसा कहने के पीछे वजह यह है कि हाल ही में कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जिओ फाइबर के प्रीव्यू ऑफर की जानकारी गलती से पोस्ट कर दी गयी थी, जिसे कुछ समय बाद हटा भी लिया गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि पोस्टर के हटाए जाने से पहले ही एक माइक्रो ब्लॉग्ग साइट reddit द्वारा उस जानकारी के कुछ स्क्रीनशॉट्स ले लिए गए।

वेबसाइट के मुताबिक, शुरुआत में जिओ फाइबर सेवा नौ शहरों- अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, सूरत, वडोदरा और विशाखापत्तनम में लॉन्च की जाएगी।

वेबसाइट के अनुसार, JioFiber के प्रीव्यू ऑफर में तीन महीने के लिए 100Mbps का इंटरनेट कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। हालांकि 4,500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा कराई जायेगी जो कि सेवा छोड़ने के समय वापस पायी जा सकती है सकते हैं। ऑफर के तहत उपयोगकर्ताओं को 100Mbps की नेटस्पीड पर हर महीने 100 GB डेटा मिलेगा, और डेटा कैप को पार कर जाने के बाद की गति 1Mbps तक घटा दी जाएगी।

गलती से ही सही मगर चूंकि यह जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट हुई है, इसलिए यह निश्चित है कि जिओ आधिकारिक रूप से इसे जल्द ही घोषित कर सकती है। गौरतलब है कि 21 जुलाई को रिलायंस की सालाना आम बैठक होना प्रस्तावित है, ऐसे में यह संभव है कि इसी बैठक के दौरान जिओ फाइबर के प्रीव्यू ऑफर को लांच किया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version