हाल ही में देश की दोनों बड़ी कंपनी Airtel और Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की थी, जिससे लोगों ने BSNL में स्विच करना शुरू कर दिया था, जिससे कम्पनी को काफी नुक्सान होने लगा इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Jio ने हाल ही में Jio Independence Day Offer 2024 पेश किया है, जिसमें कंपनी यूजर्स को कई सुविधाएं दे रही है। इतना ही नहीं इस AirFiber Independence Day 2024 ऑफऱ में आपको नए कनेक्शन पर एक अच्छा डिस्काउंट भी मिलने वाला है। आगे Jio के इस नए धमाका ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio Independence Day Offer 2024 की जानकारी
नॉर्मली हमें ब्रॉडबैंड का कनेक्शन लेते समय इंस्टालेशन का अलग से चार्ज देना होता है, जो 1000 रूपए तक होता है लेकिन इस 15 अगस्त के मौके पर Jio ने AirFiber Independence Day 2024 ऑफऱ लागू किया है, जिसके तहत कनेक्शन लेने पर हमें अलग से इंस्टालेशन का चार्ज नहीं देना होगा। इस ऑफर की वैलिडिटी 26 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक ही रहेगी।
इस ऑफर के अंतर्गत आप AirFiber 5G और Plus दोनों ही प्लान का कनेक्शन ले सकते हैं, हालांकि ये ऑफर मिनिमम 3 महीने, 6 महीने या फिर 12 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स के साथ ही मिलेगा। यदि आप इससे कम का प्लान लेते हैं, तो उसमें आपको इंस्टालेशन का शुल्क देना होगा। पहले यूजर्स को जिस 3 महीने की वैलिडिटी वाले कनेक्शन के लिए 3121 रुपये खर्च करना पड़ते थे, अब वो ही कनेक्शन आपको मात्र 2,121 रुपये की कीमत पर मिलेगा।
ये पढ़े: Realme 13 Pro Series 5G के चिपसेट, कूलिंग, और बैटरी की जानकारी कन्फर्म
AirFiber के साथ मिलने वाली सुविधाएं
नए AirFiber कनेक्शन में आपको 3 माह, 6 माह, और 12 माह की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कालिंग, बहुत सारे OTT प्लैटफॉर्म्स का एक्सेस और इसके साथ 550 से भी अधिक डिजिटल चैनल की सुविधाएं मिलेगी।
ये पढ़े: Samsung One UI 7 फर्स्ट लुक और फीचर्स रिवील; जानें क्या नए ऑप्शन शामिल हुए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।