Home न्यू लांच iQOO Z6 5G भारत में Snapdragon 695 और 120Hz डिस्प्ले के साथ...

iQOO Z6 5G भारत में Snapdragon 695 और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च

0

iQOO ने भारत में just iQOO Z5 का सक्सेसर iQOO Z6 5G पेश किया है। कंपनी की तरफ से ये नया किफ़ायती फ़ोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आया है। Z-सीरीज़ के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। फ़ोन में FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP का कैमरा मुख्य स्पेसिफिकेशन के तौर पर शामिल हैं। इस फ़ोन को 15,499 रूपए की शुरूआती कीमत पर भारत में लाया गया है।

ये पढ़ें: शाहरुख़ खान ने की अपने नए OTT एप्लीकेशन की घोषणा

कीमतें और उपलब्धता

iQOO Z6 में तीन स्टोरेज मॉडल हैं। 4GB/6GB/8GB रैम विकल्पों के साथ आपको 128GB की स्टोरेज मिलती है। फ़ोन में काले (Dynamo Black) और नीले (Chromatic Blue) रंग के मॉडल उपलब्ध हैं, जिनकी सेल Amazon पर 22 मार्च से शुरू होगी।

  • 4+128GB – 15,499 रूपए।
  • 6+128GB – 16,999 रूपए।
  • 8+128GB – 17,999 रूपए।

इस स्मार्टफोन को HDFC कार्डों द्वारा खरीदने पर 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद इसकी शुरूआती कीमत मात्र 13,499 रूपए होगी और ये एक अच्छी डील है। इसके अलावा 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई, 1500 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस भी इस स्मार्टफोन पर आपको मिल सकता है।

iQOO Z6 5G स्पेसिफिकेशन

iQOO Z6 में 6.58-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले मौजूद है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलती है। स्क्रीन में आपको 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है।

ये फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट पर काम करता है और साथ में Adreno 619L GPU भी दिया गया है। फ़ोन में आपको 8GB तक की RAM मिलेगी और आप इंटरनल मेमोरी के साथ RAM को 4GB तक और बढ़ा सकते हैं, हालांकि ये वर्चुअल RAM, असल RAM जितनी पावरफुल नहीं होती।

इसके अलावा फ़ोन में 5-लेयर का लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो इसके टेम्परेचर को 10 डिग्री तक कम कर सकता है।

ये पढ़ें: Amazon के आकर्षक लेकिन लिमिटेड ऑफर के साथ iPhone 13 पर मिल सकता है 21,500 का डिस्काउंट

अब बात करते हैं, कैमरा सेक्शन की, iQOO Z6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी 50MP का कैमरा, 2MP के डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा फ़ोन में पावर देने के लिए आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसके अंदर दी गयी है। हालांकि इस कीमत में लगभग सभी फोनों में यही बैटरी है, लेकिन कुछ ब्रैंड आपको इससे बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग देते हैं।

iQOO Z6 में Android 12 के साथ Funtouch OS 12 दिया गया है, यानि इस फ़ोन में आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलता है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो, फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, USB Type-C पोर्ट और ड्यूल सिम स्लॉट शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version