Home अफवाहे/लीक्स iQOO Neo 7 और Poco X5 Pro की कीमतें लॉन्च से पहले...

iQOO Neo 7 और Poco X5 Pro की कीमतें लॉन्च से पहले ही लीक, क्या इस कीमत में खरीदेंगे आप ?

0

iQOO Neo 7 और POCO X5 Pro दोनों ही भारत में लॉन्च होने वाले और दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं। इनमें कंपनी ने iQOO Neo 7 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है, लेकिन वहीँ Poco X5 Pro की लॉन्च की तारीख आना बाकी है। दोनों स्मार्टफोन फरवरी 2023 में भारत में दस्तक देंगे। लेकिन लॉन्च से पहले ही प्रचलित टिपस्टर द्वारा इनकी कीमतों की जानकारी शेयर की गयी है। इन नए मिड-रेंज स्मार्टफोनों के लॉन्च के इंतज़ार के बीच ही लीकस्टर योगेश ब्रार (Yogesh Brar) ने इनकी कीमतों का खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर आप तय कर सकते हैं कि ये फ़ोन आपके लिए हैं या नहीं।

ये पढ़ें: Redmi Note 12 Pro रिव्यु : क्या ये फ़ोन Redmi Note सीरीज़ की लोकप्रियता को बरकारार रख पायेगा ?

iQOO Neo 7 और POCO X5 Pro की कीमतें लीक हुईं

हालांकि सामने आयी कीमतें कंपनियों द्वारा नहीं बतायी गयीं है, इसीलिए अभी इन्हें कन्फर्म नहीं किया जा सकता, लेकिन आप इन्हें एक अंदाज़े के तौर पर देख सकते हैं। टिपस्टर योगेश ब्रार के Tweet के अनुसार iQOO Neo 7 की कीमत भारत में 28,000 से 30,000 रूपए के बीच होगी। वहीँ POCO X5 Pro भारत में 23,000 से 25,000 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ दस्तक दे सकता है।

iQOO Neo 7 भारत में चीन में लॉन्च हुए Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है और Poco X5 Pro भी दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Speed Edition का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा।

ये पढ़ें: Xiaomi के बेहतरीन Redmi Note 12 Pro Plus को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये पावरफुल फ़ोन

iQOO Neo 7 स्पेसिफिकेशन सामने आयीं

iQOO Neo 7 में ओक्टा कोर Dimensity 8200 चिपसेट आएगा, जो चीन में लॉन्च हुए Neo 7 SE में है। इसके साथ 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें आपको 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ यहां मिलेगी। साथ ही इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1500 निट्स ब्राइटनेस जैसे फ़ीचर भी होंगे।

iQOO Neo 7 के भारतीय वैरिएंट में ट्रिपल रियर सेंसर है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP के मैक्रो सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर शामिल हैं। यहां फ्रंट पर 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी आपको 120W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 5000mAh की बैटरी अंदर मिलेगी।

इसके अलावा अन्य फीचरों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, 5G SA/NSA, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, ड्यूल सिम स्लॉट, इत्यादि शामिल हैं।

POCO X5 Pro स्पेसिफिकेशन

POCO X5 Pro को Redmi Note 12 Pro Speed Edition का ही रिब्रांडेड वर्ज़न बताया जा रहा है। इससे साफ़ है कि इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 778G चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इस हैंडसेट में 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर रियर पैनल पर फिट किया गया है।

हालांकि ये एक Pro मॉडल है, लेकिन इसमें भी आपको 67W फ़ास्ट चार्जिंग ही मिलेगी और 5000mAh की बैटरी होगी। अच्छी बात ये है कि ये चार्जर आपको फ़ोन के साथ दिया जायेगा। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट Android 13 आधारित MIUI 14 मिल सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version