iQOO 12 की सफलता के बाद अब कंपनी जल्द ही वैश्विक बाजार में iQOO 13 लॉन्च करने वाली है, इस बीच तकनीकी क्षेत्र में काफी बदलाव आया है, और दो नए चिपसेट Snapdragon gen 4 और Dimensity 9400 भी लॉन्च होने वाले है। हाल ही में iQOO 13 IMEI सर्टिफिकेशन लिस्टिंग पर भी देखा गया है। ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी उत्साहजनक हो सकता है, कि iQOO अपने अगले फ्लैगशिप फ़ोन iQOO 13 में क्या नया शामिल करने वाला है, जिसके बारे में हम आगे विस्तार से आपको बताएँगे।
ये पढ़ें: Vivo X200 सीरीज कैमरा, प्रोसेसर, और मॉडल्स की जानकारी ऑफिशियली रिवील हुई
iQOO 13 में इन नयी चीजों को शामिल किया जायेगा
कंपनी अपने सभी फ्लैगशिप फ़ोन्स को गेमिंग परफॉरमेंस के अनुसार ही तैयार करती है। कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट को शामिल करने वाली है, जो एक शानदार चिपसेट है, और Apple के लेटेस्ट चिपसेट को भी बेंचमार्क पर पीछे छोड़ चूका है।
इतना ही नहीं इसमें एक बड़े VC cooling plate का उपयोग किया गया है, और सिंगल-लेयर मदरबोर्ड के साथ हीट डिसिपेशन सिस्टम को शामिल किया गया है, जिससे फ़ोन के तापमान को नियंत्रण में रखा जा सके।
इतना ही नहीं, फ़ोन के प्रोसेसर, बैटरी क्षमता, और चार्जिंग सपोर्ट के साथ अन्य चीजों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार फ़ोन BOE के 6.7 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन TSMC के 3nm प्रोसेस नोड के साथ Snapdragon gen 4 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
फ़ोन 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें हमें 6,150 mAh की बैटरी मिल सकती है, 3C लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन 100W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung ISOCELL JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा, और 2x ज़ूम के साथ 50MP Sony IMX826 टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
बात करें इसके पिछले वर्जन iQOO 12 की, तो उसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट को शामिल किया गया था। फ़ोन 5,000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50MP Omnivision OV50H प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung ISOCELL JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा, और 3x ज़ूम के साथ 64MP OmniVision sensor टेलीफ़ोटो कैमरा को शामिल किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































