Home अफवाहे/लीक्स iQOO 11 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन लीक; मिलेगी अब तक की सबसे फ़ास्ट...

iQOO 11 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन लीक; मिलेगी अब तक की सबसे फ़ास्ट चार्जिंग

0

iQOO ने जुलाई 2022 में ही चीन में iQoo 10 सीरीज़ पेश की थी, और अभी से iQOO 11 सीरीज़ की चर्चा भी शुरू हो गयी है। हालाँकि भारत में अभी iQOO 10 सीरीज़ लॉन्च होनी बाकी है, लेकिन लगता है कि कंपनी ने अगली फ्लैगशिप सीरीज़ की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। iQOO 11 Pro की जो लीक सामने आ रही हैं, उनके अनुसार इस स्मार्टफोन में हमें 200W फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है। ये एक बेहद प्रीमियम सीरीज़ होगी, जिसे 2023 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके बारे में डिटेल में चर्चा करते हैं।

ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Samsung Galaxy S23 Ultra की पहली झलक सामने आयी

iQOO 11 और iQOO 11 Pro

लीक हुई खबरों के अनुसार, इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन होंगे, जिनमें iQOO 11 और iQOO 11 Pro का नाम शामिल है। पॉपुलर चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक टिप्सटर ने पोस्ट किया है कि इस सीरीज़ के प्रीमियम फ़ोन iQOO 11 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। यानि काफी स्मूथ एनीमेशन। साथ ही इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट आने की चर्चा है।

दोनों ही स्मार्टफोनों में AMOLED पैनल मिलेगा, लेकिन बेस वैरिएंट iQOO 11 फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले के साथ आने के आसार हैं और iQOO 11 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेज़ॉल्यूशन मिल सकता है। हालांकि डिस्प्ले साइज़ की अभी कोई ख़बर नहीं है।

इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ी खासियत यही है कि Pro वैरिएंट में 200W फास्ट चार्जिंग आने की खबरें हैं, जबकि बेस मॉडल iQOO 11 120W फास्ट चार्जिंग के साथ ही आ सकता है।

ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: देखें Samsung Galaxy S23+ की पहली झलक

इसके अलावा iQOO 11 सीरीज़ में भी ट्रिपल रियर कैमरे ही मिल सकते हैं, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा और ये Sony के IMX8-सीरीज़ सेंसर के साथ आ सकता है, यानि फोटोग्राफी यहां काफी अच्छी होने वाली है। साथ ही इसमें और बेहतर कैमरा परफॉरमेंस के लिए V2 ISP चिप भी मिल सकती है।

वैसे आपको बता दें कि अक्टूबर 2022 में भी भारत में भी iQOO 10 Pro के आने की चर्चा है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है और साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version