Home अफवाहे/लीक्स iPhone SE 3 इस कीमत पर जल्दी हो सकता है भारत में...

iPhone SE 3 इस कीमत पर जल्दी हो सकता है भारत में लॉन्च

0

Apple जल्दी ही स्प्रिंग इवेंट रख सकता है। आसार हैं कि ये इवेंट मार्च या अप्रैल में हो सकता है और इसी इवेंट में कंपनी अपना सबसे सस्ता iPhone लॉन्च करेगी। जी हाँ! आप सही अंदाज़ा लगा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं – iPhone SE 3 की। Apple की तरफ से ये एक किफ़ायती iPhone होगा। वैसे इसके अलावा कंपनी और भी डिवाइस इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। भारत में iPhone SE 3 के तीन मॉडल आ सकते हैं, जिनके मॉडल नंबर A2595, A2783, और A2784 बताये जा रहे हैं। सामने आयी इन सभी रिपोर्टों की मानें तो, iPhone SE 3 का लॉन्च अब ज़्यादा दूर नहीं है।

ये पढ़ें: [Exclusive] OnePlus Nord CE 2 Lite 5G सबसे पहले भारत में होगा लॉन्च, मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आयीं

iPhone SE 3 स्पेसिफिकेशन

Apple का स्प्रिंग इवेंट पिछले साल अप्रैल में हुआ था और इसीलिए अंदेशा यही है कि इस साल भी ये इवेंट इसी समय पर हो। 91 मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार तीन iPhone SE 3 मॉडल और दो iPad मॉडल (A2588 और A2589) इस इवेंट में सामने आएंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 3 की भारत में कीमत लगभग $300 (लगभग 23,000 रूपए) हो सकती है।

हाल ही में iPhone SE 3 के रेंडर भी सामने आये हैं। इनके अनुसार इस स्मार्टफोन में ऊपर और नीचे के बेज़ेल बड़े हैं और उसी ऊपरी बेज़ेल पर कैमरा है। फ़ोन को पलटने पर रियर पैनल पर केवल एक कैमरा दिखता है। अफवाहों के अनुसार, iPhone SE 3 में 4.7 इंच की डिस्प्ले आ सकती है और इसमें Apple का लेटेस्ट चिपसेट A15 bionic आपको 5G X60 मॉडम के साथ मिलेगी। इस लेटेस्ट रेंडर के अनुसार फ़ोन में नीचे फिज़िकल Home बटन दिया गया है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

ये पढ़ें: फरवरी में लॉन्च होने वाले किफ़ायती फ़ोन Realme 9 Pro, Vivo T1 5G, Redmi Note 11: राउंड अप

iPhone SE 3 में 256GB तक की स्टोरेज आने की सम्भावना है। वहीँ बैटरी की बात करें तो इसमें पिछले iPhone SE (1821mAh) से बड़ी बैटरी आ सकती है।

iPhone SE 3 की कीमतें

जैसे कि हमने आपको बताया, iPhone SE 3 का लॉन्च भारत में भी अप्रैल में ही बताया जा रहा है। इसके मॉडल नंबर भी सामने आये हैं। अब कुछ रिपोर्टों के अनुसार भारत में इसकी कीमत लगभग 23,000 रूपए हो सकती है, लेकिन ऐसा होना बेहद मुश्किल लगता है कि कंपनी इस नए iPhone को इतनी कम कीमत पर लॉन्च करे।

ये पढ़ें: 16 फरवरी को लॉन्च होगी Realme 9 Pro सीरीज़; क्या इस कीमत पर खरीदेंगे आप ?

भारत में 2020 में लॉन्च हुए iPhone SE की कीमत 39,900 रूपए थी। तो नए iPhone SE 3 को या तो कंपनी लगभग इसी कीमत पर या थोड़ी सी और ऊँची कीमतों पर भारत में ला सकती है। भारत में इस किफ़ायती 5G iPhone की कीमत 40,000 से 45,000 रूपए तक हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version