Home न्यू लांच iPhone 8 और iPhone 8 Plus के रेड-स्पेशल एडिशन हुए फ्लिप्कार्ट पर...

iPhone 8 और iPhone 8 Plus के रेड-स्पेशल एडिशन हुए फ्लिप्कार्ट पर सूचीबद्ध; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Apple ने काफी शांति से अपने iPhone 8 और iPhone 8 Plus के रेड-स्पेशल एडिशन की इंडिया में घोषणा कर दी है। दोनों ही हेंडसेट फ्लिप्कार्ट पर सूचीबद्ध होकर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 30 अप्रैल से शुरू होगी लेकिन iPhone 8 के 256GB  रेड वरिएन्त 15 मई को उपलब्ध होगा। (Read in Englsih)

यह भी पढ़िएGionee F205 और S11 Lite हुए भारत में लांच; ड्यूल कैमरा और 18:9 डिस्प्ले है खासियत

iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमत और ऑफर

यह स्पेशल रेड एडिशन सामान्य ब्लैक और वाइट वरिएन्त से महंगा है। iPhone 8 के 64GB स्टोरेज वाले रेड एडिशन की कीमत 67,940 रुपए तथा 256GB स्टोरेज की कीमत 81,500 रुपए तय की गयी है। इसी तरह iPhone 8 Plus के 64GB स्टोरेज वाले रेड वरिएन्त की कीमत 77,560 रुपए तथा 256GB वरिएन्त की 91,110 रुपए कीमत तय की गयी है।

iPhone के दोनों मॉडल्स पर कुछ ऑफर भी दिए जा रहे है:

  • 5% कैशबैक Axis Bank के Buzz क्रेडिट कार्ड धारको के लिए
  • 5% कैशबैक Visa कार्ड धारको के लिए
  • 16,000 रुपए तक की एक्सचेंज सुविधा

यह भी पढ़िए: Oppo A3 की हुई घोषणा;; 16MP कैमरा और 19:9 रेश्यो डिस्प्ले होगी खासियत

iPhone 8 और iPhone 8 Plus के फीचर

iPhone 8 और iPhone 8 Plus के स्पेशल रेड मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन इनके सामान्य मॉडल के समान ही है। यहाँ पर दोनों फ़ोनों में क्रमशः 4.7-इंच रेटिना डिस्प्ले और 5.5-इंच रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के रूप में Apple की A11 Bionic Chip और ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में iOS 11 दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, 8 Plus में रियर साइड 12MP +12MP कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 7MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। iPhone 8 में आपको 12MP का f/1.8 अपर्चर लेंस युक्त बैक कैमरा तथा 7MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 8 और iPhone 8 Plus  के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  iPhone 8 Plus iPhone 8
डिस्प्ले 5.5-इंच, रेटिना HD डिस्प्ले (1920 x 1080 pixel) डिस्प्ले, 401ppi, 3D टच 4.7-इंच, रेटिना HD डिस्प्ले (1334 x 750 pixel) डिस्प्ले, 326ppi, 3D टच
प्रोसेसर  हेक्सा-कोर Apple A11 Bionic Chip, neural engine, M11 Co-processor के साथ हेक्सा-कोर Apple A11 Bionic Chip, neural engine, M11 Co-processor के साथ
रैम
इंटरनल स्टोरेज 64GB/256GB 64GB/256GB
सॉफ्टवेयर iOS 11 iOS 11
प्राइमरी कैमरा 12MP+12M वाइड एंगल टेलीफ़ोटो कैमरा, 2X ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड, OISF/1.8; f/2.4 apertureQuad LED Flash,60fps पर 4K विडियो 12MP कैमरा  f/1.8 अपर्चर, OISQuad LED फ़्लैश60fps पर 4K विडियो
सेकेंडरी कैमरा 7MP फोटो, 1080p विडियो, f/2.2 अपर्चर लेंस 7MP फोटो, 1080p विडियो, f/2.2 अपर्चर लेंस
बैटरी iPhone 7 Plus के समान, वायरलेस चार्जिंग और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ iPhone 7 Plus के समान, वायरलेस चार्जिंग और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
माप
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, ब्लूटूथ 5.0, GLONASS के साथ GPS, NFC, Face ID, लाइटनिंग कनेक्टर, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, ब्लूटूथ 5.0, GLONASS के साथ GPS, NFC, Face ID, लाइटनिंग कनेक्टर, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट
कीमत 73,000 / 86,000 रुपए 64,000 / 77,000 रुपए

 

OnePlus 5T Review After 5 Months Use | OnePlus 5T का 5 महीने इस्तेमाल के बाद रिव्यु : क्या अभी भी है खरीदने के लिए बेहतर विकल्प?

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version