- Infinix Zero Flip 5G भारत में लॉन्च हो गया है।
- फ़ोन की कीमत 49,999 रुपये है।
- ये MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट द्वारा संचालित होता है।
फाइनली Infinix का पहला फोल्डेबल फ़ोन Infinix Zero Flip 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फ़ोन को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है, और ये व्लॉगर्स की पहली पसंद बन सकता है। कंपनी का दावा है, कि फ़ोन को 400,000-फ़ोल्ड हिंज के साथ पेश किया गया है। आगे Infinix Zero Flip 5G स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Xiaomi 15 स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए, इन बदलाव के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
Infinix Zero Flip 5G कीमत और उपलब्धता
फ़ोन को 8GB + 512GB सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत भारत में 49,999 रुपये है। फ़ोन WGSN के ब्लॉसम ग्लो सिग्नेचर कलर और रॉक ब्लैक इन दो रंगों में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से Flipkart पर शुरू होगी। भुगतान के दौरान ग्राहकों को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड उपयोग करने पर 5000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जायेगा।
Infinix Zero Flip 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग, 100% P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त बैक पैनल पर 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है, जो 3D एनिमेटेड पेट्स और क्विक शॉर्टकट के साथ आता है। फ़ोन MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali-G77 MC9 GPU दिया गया है।
फ़ोन XOS 14.5 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है, और 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है। फ़ोन में 8GB RAM और 512GB तक की 3.1 स्टोरेज दी गयी है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 150 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ आता है। इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। दोनों ही कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसमें AI Vlog Mode को भी शामिल किया गया है, और बहुत सारे वीडियो टेम्पलेट्स भी मिलते हैं।
Infinix Zero Flip 5G 4,720mAh बैटरी के साथ आता है, और 70W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C, और NFC जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। फ़ोन के डाइमेंशन्स 170.75mm (87.8mm फोल्ड होने पर) x 73.4 x 7.64mm (16.04mm फोल्ड होने पर), और वजन 195g है। इसमें JBL ऑडियो ट्यूनिंग और Hi-Res ऑडियो के साथ ड्यूल स्पीकर्स मिल जाते हैं।
ये पढ़ें: Exclusive: vivo X200 सीरीज़ भारत में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होगी लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।




































