Home न्यू लांच मात्र 7,299 रूपए में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन ने बढ़ाई Realme और...

मात्र 7,299 रूपए में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन ने बढ़ाई Realme और Redmi की मुश्किलें

0

Infinix ने आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, फ़ोन का नाम Infinix Smart 7 है, जिसकी कीमत 8,000 रूपए से भी कम है और इसमें आपको 6,000mAh की बैटरी और 7GB रैम जैसे फ़ीचर मिलेंगे। आइये इसके बाकी फीचर विस्तार से जानते हैं।

ये पढ़ें: Vivo V27 Pro: देखें रिव्यु के लिए आये फ़ोन की ख़ास झलक

Infinix Smart 7 कीमतें और उपलब्धता

Infinix Smart 7 को कंपनी भारतीय बाज़ार में केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट के साथ लायी है, जिसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन को आप Flipkart पर नीले (Azure Blue), हरे (Emerald Green) और काले (Night Black) रंगों में 27 फरवरी 2023 से खरीद पाएंगे। फ़ोन की कीमत मात्र रूपए है।

Infinix Smart 7 स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 7 में आपको 6.6-इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन में IPS LCD पैनल का इस्तेमाल हुआ है और इसमें 1612 x 720 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन व 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसमें आपको 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी, जो कीमत के अनुसार देखें तो सही है। स्क्रीन में ऊपर वॉटरड्रॉप नौच है, जिसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फ़ोन में ओक्टा कोर Unisoc Spreadtrum SC9863A1 चिपसेट है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.6 GHz है। साथ में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है। इसमें 3GB वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी भी दी गयी है, जिसके साथ ज़रुरत पड़ने पर आपके फ़ोन में कुल 7GB रैम हो जाएगी और मेमोरी को भी यहां माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ अन्य 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन में सॉफ्टवेयर के लिए आपको Android 12 दिया गया है, जिस पर कंपनी की अपनी यूज़र इंटरफ़ेस स्किन XOS 12 होगी। हालाँकि अगर यहां Android 13 मिलता, तो और बेहतर होता।

ये पढ़ें: Realme GT 3 की फ़ास्ट चार्जिंग की ये वीडियो आपको कर देगी हैरान, कंपनी ने खुद लॉन्च से पहले की शेयर

अब अगर इस बजट फ़ोन के कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, सेकेंडरी AI लेंस के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। और कैमरा मॉड्यूल पर आपको एक एलईडी फ़्लैश भी नज़र आएगी। Infinix Smart 7 में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो आपको 1 दिन से ज़्यादा का बैटरी बैकअप दे सकती है। कंपनी की मानें तो, इस बैटरी को फुल चार्ज कर लेने के बाद आप इसमें 10 फिल्म सिंगल चार्ज में देख सकते हैं। अब क्योंकि ये एक बजट फ़ोन है, तो फ़ास्ट चार्जिंग यहां आपको नहीं मिल पायेगी। फ़ोन के साथ केवल 10W का चार्जिंग सपोर्ट ही मिलता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version