Infinx ने हाल ही में Infinix Zero 8 को 90Hz डिस्प्ले और 64MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच किया है। इसके बाद आज सामने आई कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इंडिया में जल्द ही Note 7 को लांच करने के लिए तैयारी कर रही है। उम्मीद यह है की
डिवाइस को मिड रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। यह डिवाइस अप्रैल महीने में Note 7 Lite के साथ इसी साल लिस्ट की जा चुकी है तो चलिए नजर डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:
Infinix Note 7 के फीचर
Infinx Note 7 में आपको सामने की तरफ 6.95-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 580 निट्स ब्राइटनेस पंच होल कटआउट के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ G70 चिपसेट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP + 2MP + 2MP + लो लाइट सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 16MP का f/2.2 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर पंच-होल कटआउट में दिया गया है। Note 7 में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
Infinx Note 7 Lite के फीचर
Infinx Note 7 Lite में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90.5 स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ P22 चिपसेट को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP + 2MP + 2MP + लो लाइट सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 8MP का f/2.2 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर Note 7 की भांति यहाँ भी पंच-होल कटआउट में दिया गया है। यहाँ पर 5,000mAh की बड़ी बैटरी तो मिलती है लेकिन चार्जिंग सपोर्ट सिर्फ 10W का दिया है लेकिन कंपनी के दावे के अनुसार यह डिवाइस एक बार फुल चार्ज होने पर 4 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

































