Infinix GT 20 Pro आज भारत में लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन कंपनी का दूसरा गेमिंग फ़ोन है और Infinix GT 10 Pro का सक्सेसर है। फ़ोन में Dimensity 8200 Ultimate चिप और एक डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप है। साथ ही AMOLED 144Hz डिस्प्ले, 108MP का कैमरा और बाईपास चार्जिंग जैसे फ़ीचर भी हैं। भारत में फ़ोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Infinix GT 20 Pro की कीमतें और उपलब्धता
Infinix GT 20 Pro को आप दो स्टोरेज विकल्पों में ले सकते हैं। साथ ही इसमें तीन रंग आएंगे और इसकी सेल Flipkart पर 28 मई से शुरू होगी।
- 8+256GB – 22,999 रुपए
- 12+256GB – 24,999 रुपए

Infinix GT 20 Pro स्पेसिफिकेशन
GT 20 Pro में 6.78-इंच की फुल एचडी+ LTPS AMOLED डिस्प्ले है। अपने प्रीडिसेस्सर के 120Hz रिफ्रेश रेट के मुकाबले, इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसके अलावा फ़ोन में 2304Hz PWM फ्रीक्वेंसी, और 1,300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलेगी। इस फ़ोन के लिए कंपनी ने MediaTek के साथ मिलकर एक डेडिकेटेड चिपसेट Dimensity 8200 Ultimate तैयार किया है और इसके साथ 12GB तक की LPDDR5X RAM और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज भी है। साथ ही इसमें गेमिंग के लिए भी एक डेडिकेटेड Pixelworks X5 Turbo गेमिंग डिस्प्ले चिप मौजूद है।
Infinix GT 20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का है और साथ ही इसमें 2MP के दो सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां 32MP का पंच-होल कैमरा है। इसके अलावा रियर पैनल पर इसमें मैका डिज़ाइन है, जिसमें RGB मिनी-एलईडी ऐरे और सी-शेप की रिंग शामिल हैं। ये लाइट आठ रंगों के कॉम्बिनेशन के साथ आती हैं, जिनसे आप चार अलग अलग लाइटिंग इफ़ेक्ट में से एक चुन सकते हैं।
लम्बे समय तक गेमिंग के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा फ़ोन में NFC, GPS, USB Type-C पोर्ट, OTG और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।