Home न्यू लांच Huawei Nova 7 सीरीज हुई 64MP कैमरा सेटअप और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट...

Huawei Nova 7 सीरीज हुई 64MP कैमरा सेटअप और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लांच: जाने कीमत और फीचर

0

आज हुवावे ने अपनी लेटेस्ट 5G कनेक्टिविटी वाली सीरीज Nova 7 को लांच कर दिया है। इस सीरीज के तहत Huawei Nova 7, Nova 7 Pro और Nova 7 SE को पेश किया है। यह तीनो ही स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ मार्किट में उतारे गये है जो आने वाले दिनों में ग्लोबली भी लांच किये जा सकते है। तो चलिए फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Huawei Nova 7, Nova 7 Pro और Nova 7 SE की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने लेटेस्ट Nova 7 और Nova 7 Pro को Midnight Black, Silver, Forest Green, Midsummer Purple और Honey Red ऑप्शन में पेश किया गया है। Nova 7 के 8GB रैम और 128GB की कीमत 2999 युआन रखी गयी है जबकि 3399 युआन की कीमत में 256GB स्टोरेज मॉडल को पेश किया है। Nova 7 Pro वरिएन्त के लिए आपको 3699 युआन तथा 4099 युआन क्रमशः 8GB+128GB और 8GB+256GB मॉडल के लिए खर्च करने होंगे।

अगर बात करे Huawei Nova 7 SE की तो यह डिवाइस Midnight Black, Silver, Forest Green, Midsummer Purple कलर ऑप्शन के साथ में 2399 युआन और 2799 युआन की कीमत में पेश की गयी है।

HUAWEI Nova 7 Pro के फीचर

Nova 7 Pro में सामने की तरफ 6.57-इंच की OLED कर्व FHD+ रेज़ोलुशन डिस्प्ले ड्यूल पंच होल के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ दमदार चिपसेट Kirin 985 5G सपोर्ट के साथ दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP + 8MP + 8MP +2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP + 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड पाई आधिरत EMUI 10.1 OS पर रन करती है।

अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 40W फ़ास्ट चार्जिंग, ड्यूल सिम, टाइप-C पोर्ट, इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

HUAWEI Nova 7 के फीचर

Nova 7 में सामने की तरफ 6.5-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली OLED डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ भी 5G सपोर्ट वाली चिपसेट Kirin 985 दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है।

अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 40W फ़ास्ट चार्जिंग, ड्यूल सिम, टाइप-C, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

HUAWEI Nova 7 SE के फीचर

Nova 7 SE में सामने की तरफ 6.5-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली LCD डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ भी 5G सपोर्ट वाली चिपसेट Kirin 820 दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है।

अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 40W फ़ास्ट चार्जिंग, ड्यूल सिम, टाइप-C, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version