Home Uncategorized Huawei Mate X हुआ फोल्डेबल डिस्प्ले, किरिन 980 चिपसेट के साथ लांच:...

Huawei Mate X हुआ फोल्डेबल डिस्प्ले, किरिन 980 चिपसेट के साथ लांच: क्या जल्द ही Mate Xs भी होगा पेश?

0

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना पहला फोल्डेबल 5G Mate X लॉन्च कर दिया है। यह फोन अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है। चीन में Mate X अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हुवावे ने अपने ऑफिशल Weibo अकाउंट पर इस फोन की लॉन्चिंग की घोषणा की। कंपनी इस फोन को पहले जून में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में सामने आई दिक्कत के बाद डिवाइस की लॉन्चिंग टाल दी गई।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7T Review – बेस्ट वनप्लस डिवाइस अंडर 40,000?

Huawei Mate X की कीमत

हुवावे का यह फोन अगले महीने से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल अभी इस फोन को चीन में ही लॉन्च किया गया है। चीन में यह फोन 16,999 युआन (लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये) के प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही अभी के लिए यह कहना मुश्किल है की डिवाइस को चीन से बाहर के मार्किट में लांच कब किया जायेगा या किया जायेगा भी या नहीं।

Huawei Mate X के फीचर

अगर बात की जाए स्पेसिफिकेन्स की तो Huawei Mate X ओपन करने पर इसमें 8 इंच का OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। वहीं, फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 2480×1148 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले है। अनफोल्ड कंडीशन में इस स्मार्टफोन में आपको 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजॉलूशन 2480×2200 पिक्सल है। हुवावे के नए फोन में किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और ओएस के तौर पर इसमें ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड EMUI 9.1.1 सॉफ्टवेयर मिलता है।

हुवावे मेट एक्स में 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। फोन मौजूद इन ट्रिपल Leica कैमरा सेटअप का इस्तेमाल सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है।

इसके अलावा Huawei Mate X की लांच के साथ ही कंपनी ने अपने अगले फोल्डेबल फोन के बारे में भी जानकरी दी जिसके अनुसार कंपनी अगले साल मार्च महीने में Huawei Mate Xs को किरिन 990 चिपसेट और 5G मॉडेम के साथ लांच किया जायेगा।

Huawei Mate X की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Mate X
डिस्प्ले फोल्ड डिस्प्ले: 6.6″, AMOLED, 1148 x 2480 पिक्सेल्स (19.5:9)फुल डिस्प्ले: 8-इंच, AMOLED, 2200 x 2480 पिक्सेल्स
प्रोसेसर 2.6GHz 7nm Kirin 980 ओक्टा-कोर चिपसेट
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 512GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित EMUI 9.1.1
प्राइमरी कैमरा
  • 40 MP, f/1.8, 27mm (वाइड), 1/1.7″, PDAF
  • 16 MP, f/2.2, 17mm (अल्ट्रा-वाइड)
  • 8 MP, f/2.4, 52mm (टेलीफ़ोटो)
फ्रंट कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसर हाँ
बैटरी 4500mAh, 55W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version