Home Uncategorized Huawei Band 4 कलर डिस्प्ले और बिल्ट-इन USB पोर्ट के साथ इंडिया...

Huawei Band 4 कलर डिस्प्ले और बिल्ट-इन USB पोर्ट के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Huawei ने इंडिया के मार्किट में अपने पिछले साल पेश किए गए Huawei Band 3 के अपग्रेड वर्ज़न Band 4 को आज लांच कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टबैंड में आपको कलर डिस्प्ले, जीपीएस सपोर्ट के साथ कस्टम वाच फेस का सपोर्ट भी दिया गया है तो चलिए नज़र डालते है इसके फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Huami Amazfit GTR रिव्यु

Huawei Band 4 की कीमत

कीमत की बात करे तो ये मार्किट में 1,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। अभी के लिए यह स्मार्टबैंड Flipkart पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जो जल्द ही स्टॉक में भी उपलब्ध हो जायेगा।

Huawei Band 4 के फीचर

Band 4 में आपको सामने की तरफ 0.96इंच की AMOLED कलर डिस्प्ले 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है जो पूरी तरह टच स्क्रीन है। डिस्प्ले के नीचे आपको होम बटन भी दिया गया है। डिस्प्ले का रेज़ोलुशन 160×80 रखा गया है। अगर साइज़ की बात करे तो इसकी माप 45x19x11 mm तथा वजन 25 ग्राम है।

Huawei Band 4 में आपको हार्ट रेट मोनिटर TruSeen टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ दिया गया है जिसकी वजह से आंकड़े काफी ज्यादा सटीक प्राप्त होते है। साथ ही GPS सपोर्ट दिए जाने की वजह से आप वर्कआउट को बिना अपने मोबाइल फोन के भी ट्रैक कर सकते है। स्मार्टबैंड में 11 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड जैसे ट्रेडमिल, रनिंग, साइकिलिंग, फ्री ट्रेनिंग आदि दिए गये है।

बैंड में आपको 50 मीटर तक का वाटर-रेसिस्टेंट मिलने के साथ साथ स्विम स्ट्रोक रिकग्निशन का सपोर्ट भी दिया गया है। इस के साथ यहाँ ब्लड ऑक्सीजन लेवल के लिए SpO2 सेंसर, NFC सपोर्ट जैसे लेटेस्ट फीचर भी दिए गये है। एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर म्यूजिक कंट्रोल, आइडल रिमाइंडर, स्लीप मोनिटरिंग भी दिए गये है। बैंड में दी गयी 91mAH की बैटरी आसानी से 5 से 7 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version