Home न्यू लांच Redmi 7A स्नैपड्रैगन 439, 12MP रियर कैमरा और 4000mAh की बड़ी बैटरी...

Redmi 7A स्नैपड्रैगन 439, 12MP रियर कैमरा और 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हुआ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Redmi 7A इंडिया में लांच किया गया शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसमे आप Redmi 7 का एक थोडा ट्रिम वरिएन्त या Redmi 6A का अपग्रेड वरिएन्त भी कह सकते है। फोन वैसे तो चीन में पिछले महीने ही लांच कर दिया हटा लेकिन इंडिया में यह आया है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 439, 12MP कैमरा सेंसर और 4,000mAh की बैटरी के साथ मार्किट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़िए: Realme X होगा 15 जुलाई को इंडिया में Spiderman एडिशन के साथ लांच

Redmi 7A की कीमत और उपलब्धता

Redmi 7A को 2GB+16GB कॉम्बिनेशन के साथ सिर्फ 5,999 रुपए की कीमत में पेश किया है जबकि 2GB+32GB को 6,199 रुपए की कीमत में उपलब्ध करवाया गया है।

शुरूआती ऑफर के तौर पर शाओमी ने जुलाई महीने पर डिवाइस को खरीदने पर दोनों ही वरिएन्त पर 200 रुपए का डिस्काउंट का ऑफर भी दिया है। डिवाइस की पहली सेल जुलाई 11 को फ्लिप्कार्ट पर शुरू होगी जिसके साथ यह Mi.com और Mi Home के अलावा ऑफलाइन स्टोरों पर भी जल्द ही उपलब्ध होगा।

Redmi 7A के फीचर

Redmi 7A में आपको सामने की तरफ 5.45-इंच की HD (720×1440) रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। डिवाइस में P2i स्प्लैश-रेसिस्टेंट कोटिंग भी दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ 2GB रैम और 16GB/32GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में आपको 12MP SonyIMX486 रियर कैमरा सेंसर दिया है जबकि सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो फेस-अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 सॉफ्टवेयर भी दिया गया है।

अन्य फीचरों में, 4000mAh की बड़ी बैटरी, FM रेडियो, ड्यूल-सिम सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-USB पोर्ट को भी शामिल किए गया है।

Xiaomi Redmi 7 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi 7A
डिस्प्ले 5.45-इंच HD (720x1440p), 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर 12nm ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439, Adreno 505
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है (डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट)
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 12MP
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 4000mAh, 10W चार्जर
प्राइस 5,999 रुपए / 6,199 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version