Home Uncategorized Xiaomi Redmi Note 5 के स्पेसिफिकेशन्स तथा अन्य जानकारियाँ इंटरनेट पर हुईं...

Xiaomi Redmi Note 5 के स्पेसिफिकेशन्स तथा अन्य जानकारियाँ इंटरनेट पर हुईं लीक

0

शाओमी के लोकप्रिय स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 4 के उत्तराधिकारी रेडमी नोट 5, के कथित specifications का खुलासा एक ऑनलाइन लीक द्वारा सामने आया है। लीक के अनुसार, रेडमी नोट 5 पूरी तरह मैटल डिजाइन वाला फोन होगा, हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को फिर से बैक पैनल पर लगाया गया है। (Read in English)
तथाकथित रेडमी नोट 5 को डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस बताया गया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शिओमी द्वारा फोन का कैमरा भी अपग्रेड किया गया है, और फोन में 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में आने को तैयार है Gionee S10, चार कैमरों वाले इस फोन में जानिए क्या है ख़ास

रेडमी नोट 5 फीचर्स

लीक की जानकारी के अनुसार, नोट 4 की ही तरह रेडमी नोट 5 भी फुल HD IPS डिस्प्ले के साथ आएगा। हालांकि, शिओमी ने इसके, रंग, कंट्रास्ट और आउटडोर विजिबिलिटी को बेहतर करने की बात कही थी। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट को एड्रेनो 508 जीपीयू के साथ जोड़ा हुआ बताया जा रहा है।


शाओमी द्वारा रेडमी नोट 5 को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्पों में पेश किया जा सकता है। इसमें एक हाइब्रिड सिम स्लॉट की सुविधा दी जा सकती है, जिससे अतिरिक्त स्टोरेज की आवश्यकता होने पर माइक्रोएसडी कार्ड के साथ दूसरी सिम को स्वैप कर सकते हैं।

यह X12 LTE मॉडेम और Quick Charge 4.0 सपोर्ट वाली 3,790 mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

रेडमी नोट 5 के लॉन्च की तारीख और भारतीय बाजार में इसकी कीमत

रेडमी नोट 5 के भारत या वैश्विक लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। रेडमी नोट 5 की कीमत रेडमी नोट 4 के लॉन्च प्राइस के करीब होने की संभावना है।

Xiaomi Redmi 5 का स्पेसिफिकेशन्स (कथित लीक के अनुसार)

Model Xiaomi Redmi Note 5
Display 5.5-Inch, Full HD, IPS LCD display, 2.5D Glass
Processor  Snapdragon 630
RAM 3GB/4GB
Internal Storage 32GB/64GB
Software MIUI 9
Primary Camera 16MP rear camera
Secondary Camera 13MP selfie camera
Dimensions
Battery 3,790 mAh
Others 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5, GPS, 3.5mm audio jack, USB Type-C
Price  TBA

नोट: इस लेख में प्रयुक्त तस्वीरें रेडमी नोट 4 की हैं

यह भी पढ़ें: भारत में शाओमी के बढ़ते कदम, Wi-Fi Repeater 2, Mi Bluetooth Speaker Mini के साथ Mi Power Bank 2 हुआ लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version