अपने महत्वपूर्ण WhatsApp Chat को PDF फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

WhatsApp आज के समय में सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि इस पर हम दफ्तर के ग्रुप बनाकर, महत्वपूर्ण डिस्कशन, वीडियो कॉल पर मीटिंग, ज़रूरी डॉक्यूमेंट शेयर करना जैसे काम भी करते हैं। ऐसे में WhatsApp Chat पर काफी महत्वपूर्ण डाटा होता है और इसे सुरक्षित रखना भी ज़रूरी है। ऐसे में WhatsApp आपको चैट को एक्सपोर्ट करने या उसे Google Drive या iCloud पर बैकअप लेने की सुविधा तो देता है, लेकिन ऐसे में सभी चैट्स का बैकअप होता है, इनमें से जो महत्वपूर्ण है, उसे समय पर एक्सेस करना उतना आसान नहीं है। ऐसे में आप WhatsApp Chats को पीडीएफ में डाउनलोड करके भी सेव कर सकते हैं। वैसे तो WhatsApp में ही चैट्स को एक्सपोर्ट करने का बिल्ट-इन फीचर है, इसके साथ चैट सीधे सीधे पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में सेव नहीं होती। आइये हम आपको बताते हैं कि आप अपनी ज़रूरी WhatsApp Chat को PDF में कैसे सेव कर सकते हैं।

WhatsApp Chat को PDF फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें ?

WhatsApp के इनबिल्ट फ़ीचर export chat के साथ आप किसी भी चैट को .txt फाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद ही आप इसे पीडीएफ फाइल में बदल पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको WPS office App जैसे ऐप्स की ज़रुरत पड़ेगी। साथ ही ये सुविधा WhatsApp Desktop App में उपलब्ध नहीं है और जहां Android फोनों में चैट। txt फॉर्मेट में एक्सपोर्ट होती है, वहीँ iOS फोनों में ये .zip फॉर्मेट में सेव होती है। आइये आपको इसके पूरे प्रोसेस की जानकारी देते हैं।

एंड्राइड में WhatsApp Chat को PDF में कैसे सेव करें ?

  • सबसे पहले उस चैट विंडो को खोलें, जिसे आप सेव करना चाहते हैं।
  • अब ऊपर, दायीं तरफ मौजूद तीन डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब सामने आये विकल्पों में से More पर क्लिक करें और Export Chat विकल्प को चुनें।
  • अब आपसे पूछा जायेगा कि बिना मीडिया के या मीडिया के साथ आप इस चैट को एक्सपोर्ट करना चाहेंगे। मीडिया के साथ सेव करने के लिए Include Media और बिना मीडिया के साथ सेव करने के लिए Without Media बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Share करने के विकल्प दिए जायेंगे, इसमें आप Gmail चुन लें और इसके बाद ये फाइल अपने आप आपके मेल में अटैच हो जाएगी और आप इसे send आइकॉन के साथ सेंड कर लें।

iPhones पर WhatsApp Chat को PDF फॉर्मेट में कैसे एक्सपोर्ट करें?

  • सबसे पहले अपने iPhone पर WhatsApp खोलें।
  • अब उस चैट को खोलें, जिसे आप PDF फॉर्म में एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
  • अब इस चैट में सबसे ऊपर दिख रहे उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें।
  • अब सामने आयी जानकारी में नीचे स्क्रॉल करें, यहां आपको Export conversation का विकल्प मिलेगा, इस चुनें।
  • अब आप मीडिया के साथ या इसके बिना एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, वो चुनें।
  • इसके बाद आपको Share करने के विकल्प मिलेंगे, यहां Gmail या अन्य मेल ऐप को चुन लें।
  • इसके बाद आपकी चैट zip फॉर्मेट में मेल में आपके पास आ जाएगी।

इसके बाद आप इन फाइलों को PDF फॉर्मेट में बदलकर सेव कर सकते हैं।

एक्सपोर्ट की हुई व्हाट्सएप चैट को पीडीएफ में कैसे बदलें

इसके लिए दो तरीके हैं – पहला आप Google Docs द्वारा इसे PDF फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं और दूसरा आप WPS Office ऐप द्वारा इन फाइलों को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Google Docs से WhatsApp चैट को PDF फाइल में कन्वर्ट करें

  • अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अपनी Gmail या वो मेल खोलें, जिसमें आपने WhatsApp चैट को पहले आत्ताच किया था।
  • अब इसमें वो मेल खोलें जिसमें आपने एक्सपोर्ट करके .txt फाइल अटैच की थी।
  • अब इसमें राइट क्लिक के साथ Open with button पर जाएँ और Google Docs को चुनें।
  • अब ये चैट जब Google Docs में खुल जाएगी, तो बायीं तरफ पहला टैब File का होगा, उस पर क्लिक करें। अब इसमें Download पर क्लिक करें और यहां pdf फॉर्मेट को चुन लें।
  • इसके अलावा आप Gmail में .txt फाइल को खोलें। इसमें मौजूद टेक्स्ट या चैट को कॉपी कर लें और Google Docs में पेस्ट कर लें। इसके बाद इसी तरह से इसे PDF फॉर्मेट में अपने सिस्टम में सेव कर लें।

WPS Office ऐप से WhatsApp Chat को PDF में कैसे कन्वर्ट करके सेव करें

  • सबसे पहले तो फ़ोन में WPS Office ऐप होनी चाहिए, नहीं है तो डाउनलोड करें।
  • अब अपने फ़ोन में Gmail खोलकर उस WhatsApp चैट का .txt वर्ज़न डाउनलोड कर लें।
  • अब WPS Office ऐप खोलें और नीचे मौजूद file मेनू पर क्लिक करके, डिवाइस विकल्प चुनें और उस txt फाइल को चुनें।
  • अब डिवाइस में download का विकल्प चुनें
  • इसके बाद Export to PDF टूल पर क्लिक करें और इसके बाद इसे कन्फर्म करें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageलैपटॉप को वॉइस कमांड से कैसे कंट्रोल करें, ऑन करके अपने दोस्तों को करें इंप्रेस

अक्सर अपने फोन को वॉइस कमांड से कंट्रोल होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि वॉइस कमांड से लैपटॉप को भी कंट्रोल किया जा सकता है। यदि आपको नहीं पता है, कि लैपटॉप को वॉइस कमांड से कैसे कंट्रोल करें, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में हमनें इसके बारे …

ImageWhatsApp लाया नया custom chat list फ़ीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

हालांकि पहले ही WhatsApp ने chat list को कस्टमाइज़ करने के लिए कुछ फ़िल्टर जोड़े हुए हैं और ये आपको अपने चाट लिस्ट में सबसे ऊपर नज़र आएंगे, जिनमें all, unread और group केटेगरी हैं। लेकिन अब WhatsApp आपको आपकी चैट लिस्ट को और बेहतर तरीके से कस्टमाइज़ करने के लिए इसमें अन्य केटेगरी जोड़ने …

ImageWhatsApp कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड, नहीं पड़ेगी किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

WhatsApp कॉल कैसे रिकॉर्ड करें: लगभग सभी फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन ये कॉल रिकॉर्डिंग तभी संभव हो पाती है, जब कॉल आपके नंबर पर आया हो न कि किसी सोशल मीडिया ऐप पर आया हो। ऐसे में जब हम किसी से WhatsApp पर कॉल पर बात कर रहे होते …

Imageलैपटॉप में कौनसी SSD लगेगी कैसे पता करें, लैपटॉप में SSD लगी है, या HDD कैसे पता करें?

यदि आपने एक पुराना लैपटॉप लिया है, जिसमें HDD को शामिल किया गया हो, तो निश्चित ही आपका लैपटॉप काफी धीरे रन हो रहा होगा। ऐसे में आपको अपने लैपटॉप में SSD लगाने की आवश्यकता है, जो आपके लैपटॉप की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा देगी और लैपटॉप हैंग भी नहीं होगा। इसके लिए …

Discuss

Be the first to leave a comment.