Home न्यूज़ mPassport Seva एप्लीकेशन के कैसे करे इस्तेमाल; जाने पूरी प्रक्रिया

mPassport Seva एप्लीकेशन के कैसे करे इस्तेमाल; जाने पूरी प्रक्रिया

0

अगर आपका परमानेंट एड्रेस मुंबई का है तब भी आप दिल्ली से अपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। जी हाँ, विदेश मंत्रालय ने नया पासपोर्ट बनवाने या पुराने पासपोर्ट को रि-इशू करवाने की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है। यहाँ पर हाल ही में मंत्रालय द्वारा ‘mPassport Seva Application’ को लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप घर से ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसलिए आज हम आपके लिए इस एप्लीकेशन से जुडी कुछ जानकारी लाये तो चलिए नज़र डालते है कि कैसे आप अपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है तो डालते है नज़र पूरी प्रक्रिया पर:

कैसे इस्तेमाल करे mPassport Seva एप्लीकेशन:

चरण 1: गूगल प्ले स्टोर से ‘mPassport Seva’ एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।

चरण 2: एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको स्क्रीन पर इमेज में दिए विकल्प दिखाई देंगे जिनके माध्यम से आप नया रजिस्ट्रेशन, अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस के अलावा फीस का भी पता लगा सकते है। हमने यहाँ पर नए यूजर रजिस्ट्रेशन विकल्प का इस्तेमाल किया है।

चरण 3: अब स्क्रीन पर दिए गये फोम में आप अपनी डिटेल्स भरने के बाद ‘Submit’ पर टैप करेंगे।

चरण 4: इसके बाद आपको अपने e-mail ID वरिफाई प्रोसेस को पूरा करना है और वापस एप्लीकेशन पर आकर लॉग इन ID वाले विकल्प पर टैप करना है।

 

चरण 5: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आप ‘एप्लीकेशन फोम फिलिंग टू अप्लाई फॉर पासपोर्ट’, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, अपॉइंटमेंट शिड्यूल आदि विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते है। जिनसे जुडी डिटेल्स आपको स्क्रीन पर ही दिखाई देंगी।

चरण 6: पासपोर्ट अप्लाई करने के साथ-साथ आप पुराने पासपोर्ट को भी रि-इशू कर सकते है। यहाँ आपको सभी डिटेल्स लिखी हुई मिलती है। इसके अलावा आप रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO), और पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का चुनाव भी कर सकते है।

प्रोसेस पूरा करने के बाद आप अपने नए या पुराने पासपोर्ट एप्लीकेशन के स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते है। स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपको फाइल नंबर और जन्म तिथि लिख कर ट्रैक बटन पर टैप करना होगा।

नोट: अगर आपका पासपोर्ट भेज दिया गया है तो स्टेटस ट्रैकर के साथ आपको डिलीवरी स्टेटस ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version