आपको देश से बाहर कहीं भी जाना हो, तो पासपोर्ट एक सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है, जो बाहर देश में आपके देश की सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र के रूप में काम आता है। पासपोर्ट के बिना आप किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सफर की योजना नहीं बना सकते। पहले पासपोर्ट और बाद में आप जहां जाना चाहें, वहाँ का वीज़ा होना अनिवार्य है, तभी आप विदेश जा सकते हैं। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की रैंक विश्व में 85वीं है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की 85वीं रैंक है, जिसके साथ आप वीज़ा फ्री, eTA वीज़ा या वीज़ा ऑन अराइवल लेकर 58 देशों में घूम सकते हैं। इसीलिए भारत में पासपोर्ट बनवाने के लिए हमारी सरकार द्वारा एक ख़ास प्रक्रिया भी है। आप ऑनलाइन ही पासपोर्ट बनवाने, रेन्यु करवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं साथ ही सरकार ने ऑनलाइन पासपोर्ट सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास भी किया है, जैसे पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस को आप घर बैठे ट्रैक भी कर सकते हैं। अगर आपने भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है और जानना चाहते हैं कि पासपोर्ट एप्लीकेशन कैसे ट्रैक करें, तो इसके लिए कई तरीके हैं, जिनसे आप ऑनलाइन ही अपनी पासपोर्ट एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
Passport Seva पोर्टल द्वारा पासपोर्ट एप्लीकेशन कैसे ट्रैक करें ?

स्टेप #1: सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप पर Passport Seva Portal खोलें।
स्टेप #2: अब इसमें “Track Your Application Status” पर क्लिक करें।
स्टेप #3: इसमें ड्रॉप डाउन मेनू में से जिस टाइप के पासपोर्ट के लिए आपने अप्लाई किया है, उसे चुनें।
स्टेप #4: अब 15-अंकों का फाइल नंबर भरें और अपनी जन्म तिथि दिए गए फॉर्मेट के अनुसार डालें।
स्टेप #5: अब आखिर में “Track Status” पर क्लिक करें और आपको आपके पासपोर्ट एप्लीकेशन की वर्तमान स्थिति पता चल जाएगी।
mPassport Seva मोबाइल ऐप से पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस कैसे जानें ?
आप अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन का स्टेटस mPassport Seva app से भी पता कर सकते हैं। ये ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।
स्टेप #1: सबसे पहले mPassport Seva मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें .
स्टेप #2: अब अपने मेल आईडी या मोबाइल नंबर के साथ ऐप में अपना अकाउंट खोलें। वेरिफिकेशन के लिए आपके फ़ोन पर OTP भी आएगा, जिसे आपको यहां भरना होगा।
स्टेप #3: इसके बार “Track Passport Application Status” विकल्प को ढूंढें और इस पर टैप करें।
स्टेप #4: अब यहां फाइल नंबर और जन्म तिथि भरकर आगे बढ़ें।
स्टेप #5: इसके बाद आपकी पासपोर्ट एप्लीकेशन की वर्तमान स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
टोल फ्री नंबर पर भी जान सकते हैं पासपोर्ट स्टेटस

पासपोर्ट एप्लीकेशन कैसे ट्रैक करें – पासपोर्ट एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए आप नेशनल कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। ये नंबर 1800 258 1800 है, जो सुबह 8.00 बजे से रात 10.00 बजे तक चालू रहता है। इस पर कॉल करके आप बात करें, इनके द्वारा मांगी गयी जानकारी दें और आपको अपना पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस पता चल जायेगा। हालांकि जम्मू कश्मीर वासियों के लिए ये नंबर 040-66720567 है और भारत के उत्तर-पूर्वी (North-Eastern) राज्यों में रहने वाले 040-66720581 नंबर पर कॉल करके अपना पासपोर्ट स्टेटस जान सकते हैं।
कॉल करने से पहले अपनी एप्लीकेशन का रेफ़्रेन्स नंबर और अन्य ज़रूरी जानकारी तैयार रखें।
SMS द्वारा पासपोर्ट एप्लीकेशन कैसे ट्रैक करें?
आप अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन की स्थिति जांनने के लिए SMS सेवा का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको वही नंबर चाहिए होगा, जो आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन भरते समय दिया या जिससे पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया। इस नंबर से मैसेज में “Status {फाइल नंबर}” लिखकर 9704100100 पर भेज दें। आपको आपके पासपोर्ट एप्लीकेशन की स्थिति मालूम हो जाएगी।
ई-मेल द्वारा भी पता चल सकता है पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस
आप ई-मेल द्वारा भी ये जान सकते हैं। इसके लिए आप Passport seva Kendra (PSK) की वेबसाइट पर पहले इनकी ई-मेल आईडी ढूंढें। आप अपनी ई-मेल आईडी से इस आईडी पर एक मेल भेजें जिसमें आपकी जन्म तिथि और फाइल नंबर (एप्लीकेशन नम्बर) होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।