कुछ समय पहले ही Google ने Bard नाम से अपना एक chatbot लॉन्च किया था, जिसका नाम बदल कर Gemini रख दिया गया है। इसी के साथ कंपनी ने एंड्राइड यूजर्स के लिए Gemini App भी लॉन्च किया है, जो एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में काम करता है। इस app को इनस्टॉल करके आप फ़ोन का डिफ़ॉल्ट असिस्टेंट भी बना सकते हैं। जब यूजर्स “Hey Google” बोलकर कुछ पूछेंगे तो ये AI असिस्टेंट उसका उत्तर देगा। इस लेख में हम बताएंगे, कि एंड्रॉयड फोन पर अपने डिफ़ॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में Google Gemini ऐप का उपयोग कैसे करें?
Android फ़ोन पर Google Gemini ऐप का उपयोग कैसे करें
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store ओपन करें, और Google Gemini ऐप डाउनलोड करें।
- अब ऐप को अपने फ़ोन में ओपन करें, और “Get started” पर क्लिक करें।
- अब सभी इनफार्मेशन को पढ़ कर “More” पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन ओपन होगी यहाँ “I agree” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब AI से कुछ भी पूछे, आपको इसका जवाब मिलेगा।
ये पढ़े: WhatsApp Chats को पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में ट्रांसफर कैसे करें?
इसमें आप वॉइस, टेक्स्ट, या फोटो के रूप में कुछ भी पूछ सकते हैं। जैसे कोई खाने की रेसिपी, या पढ़ाई से सम्बंधित। इससे आप बहुत सारी स्किल्स भी सिख सकते हैं। इसके लिए आपको “Type, Talk, या share a photo” वाले बॉक्स में अपनी क्वेरी डालना है, और मेल आइकन पर क्लिक करना है।
Google Gemini को डिफ़ॉल्ट असिस्टेंट कैसे बनाये
- सबसे पहले फ़ोन में Gemini ऐप ओपन करें।
- अब प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
- यहाँ “Settings” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब “Digital assistants from Google” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, “Google Assistant” और “Gemini”, इनमें से “Gemini” पर क्लिक करें।
- इतना करने पर Gemini डिफ़ॉल्ट असिस्टेंट के रूप में सेट हो जायेगा।
ये पढ़े: OneDrive स्पेस कैसे खाली करे? (7 आसान टिप्स)
वापस Google Assistant को डिफ़ॉल्ट असिस्टेंट के रूप में सेट करने के लिए ऊपर बताई प्रोसेस को फॉलो करें और “Gemini” की जगह “Google Assistant” को चुनें। फ़िलहाल ये ऐप सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन Google इसे जल्द ही सभी देशों में उपलब्ध कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































