Gmail पर ऐप ईमेल को कैसे ट्रांसलेट करें: ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें इंग्लिश भाषा समझने में परेशानी होगी है, लेकिन जॉब के दौरान कंपनी से आने वाले मेल को पढ़ कर समझना भी जरूरी है, ताकि कोई जरूरी चीज छूट न जाए। इतना ही नही यदि आप किसी विदेशी कंपनी में काम कर रहें हैं, जहां की भाषा हिंदी या इंग्लिश से अलग है, तब भी आपको काफी परेशानी होती है, लेकिन Google ने अपने Gmail ऐप के लिए भाषा को ट्रांसलेट करने वाला फीचर लॉन्च कर दिया है।
पहले ये फीचर सिर्फ Gmail के वेब वर्जन में उपलब्ध था, लेकिन अब यूजर्स इसका उपयोग एंड्रॉयड और iOS फोन्स में Gmail ऐप पर भी कर सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Gmail पर ईमेल को कैसे ट्रांसलेट किया जाता है, तो इस लेख को आखिर तक पढ़े। इस लेख में हमनें ईमेल ट्रांसलेट करने का तरीका बताया है।
ये पढ़े: Gmail पर ईमेल शेड्यूल कैसे करें; ईमेल अपने आप हो जायेगा सेंड
Gmail ऐप पर ईमेल को कैसे ट्रांसलेट करें
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Gmail ऐप ओपन करें।
- अब उस ईमेल को ओपन करें, जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
- यहां दाएं तरफ ऊपर की और तीन डॉट्स का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब “Translate” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ईमेल के ऊपर एक बैनर खुलेगा, यहाँ सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस भाषा का चयन करें, जिस भाषा में आप ईमेल को ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
- इतना करने पर ईमेल आपकी चुनी गयी भाषा में ट्रांसलेट हो जायेगा।
निष्कर्ष
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा, कि Gmail ऐप पर ईमेल को कैसे ट्रांसलेट करें? यदि आप ईमेल को वापस उसी भाषा में देखना चाहते हैं, तो बैनर पर बने “Show Original” के ऑप्शन पर क्लिक करें, इससे ईमेल वापस उसी भाषा में दिखने लगेगा, जिस भाषा में उसे भेजा गया है।
ये पढ़े: Google Photos से फोटोज को iCloud में कैसे मूव करें?(2 आसान स्टेप्स में)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।