Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) एक इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम है, जिस पर आप घर बैठे अपने फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने ये ऑनलाइन पोर्टल पैसेंजर्स की परेशानी को कम करने के लिए बनाया है, ताकि आपको लाइन में खड़ा नहीं होना पड़े और एजेंट्स आपसे इसके लिए ज्यादा पैसे चार्ज नहीं करें। ये एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसमें हमें लॉगिन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन इतने सारे पासवर्ड्स होने की वजह से हम कई बार पासवर्ड भूल जाते हैं, इस लेख में हमनें बताया है, कि IRCTC का पासवर्ड कैसे रिसेट करें? आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान कैसे पता करें(2 तरीकें)
IRCTC का पासवर्ड कैसे रिसेट करें?
IRCTC का पासवर्ड हम मोबाइल नंबर और ईमेल इन दोनों की सहायता से रिसेट करे सकते हैं। नीचे हमनें ये दोनों तरीकें स्टेप वाइज आसान शब्दों में बताये हैं।
मोबाइल नंबर की सहायता से IRCTC का पासवर्ड कैसे रिसेट करें?
- इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं “Forgot Password” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना “username” डालें, फिर कॅप्टचा को भर कर “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप पासवर्ड रिकवरी पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, यहाँ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को यहाँ भरें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन खुल जाएगा।
- यहाँ “New Password” और “Confirm Password” में अपना नया पासवर्ड भरें।
- इसके बाद कॅप्टचा कोड को भरें, और “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपका IRCTC का पासवर्ड रिसेट हो जायेगा।
ईमेल आईडी की सहायता से IRCTC का पासवर्ड कैसे रिसेट करें?
- इसके लिए भी सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं “Forgot Password” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना “IRCTC username” डालें और कॅप्टचा को भर के “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, यहाँ आपसे सिक्योरिटी प्रश्न पूछा जायेगा, जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय सेट किया था।
- सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर देने पर आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर एक मेल आएगा, जिसमें आगे की स्टेप्स के लिए लिंक दी गयी होगी।
- ईमेल में बताये गए इंस्ट्रक्शन को पढ़े और लिंक पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रीसेट करें।
Strong Password कैसे सेट करें
जब भी आप IRCTC का पासवर्ड सेट करें तो ध्यान रखें, कि पासवर्ड सेट करते समय अल्फाबेट, स्पेशल कैरेक्टर्स, और नंबर्स का उपयोग करें, और पासवर्ड का पहला अक्षर कैपिटल रखें। उदाहरण के लिए “Example@123”, इस तरह से सेट कर सकते हैं। जब भी पासवर्ड क्रिएट करें तो ऐसा पासवर्ड कॉम्बिनेशन रखें जो आप ज्यादातर दूसरी चीजों के लिए भी उपयोग करते हो, ताकि पासवर्ड भूलने की समस्या न हो।
ये पढ़े: Find My device सेटअप कैसे करें: जानें उपयोग का तरीका, फ़ोन गुम होने पर काम आएगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।