कई बार हमें Facebook Home Feed पर अनचाही पोस्ट दिखने लगती हैं, जो हम नही देखना चाहते हैं। इन पोस्ट की वजह से हम हमारे फेसबुक फ्रेंड्स की पोस्ट को भी नही देख पाते हैं। ऐसे में कुछ तरीकों से इन अनचाही पोस्ट का Facebook Home Feed में दिखना बंद किया जा सकता है, जिससे आप अपने पसंद का ही कंटेंट देखें। इस लेख में हमनें बताया है, कि Facebook Home Feed से बेकार पोस्ट कैसे हटाएं? आगे इस लेख में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Facebook Home Feed से बेकार पोस्ट कैसे हटाएं?
यदि आप चाहते हैं, कि FB पर आपको बेकार पोस्ट नहीं दिखे, तो Facebook Home Feed से अनचाही पोस्ट को हटाने के कई तरीके हैं। जिससे सिर्फ आपको उसी तरह की पोस्ट दिखे जो आप देखना पसंद करते हैं। नीचे हमनें उन सभी तरीकों को विस्तार से बताया है।
ये पढ़े: फ़ोन और वेबसाइट से Facebook Profile Lock कैसे करे
बेकार ग्रुप, पेज और यूजर्स को अनफॉलो करें
इसका सबसे पहला और आसान तरीका है, कि यदि आपने किसी ऐसे पेज, ग्रुप या यूजर को फॉलो कर रखा है, जो प्रतिदिन बहुत सारे पोस्ट डालता हैं, और ये सभी पोस्ट आपके काम की या इंटरेस्ट की नहीं होती हैं, तो सबसे पहले इस सभी अकाउंट को अनफॉलो करें। अनफॉलो करने के लिए आपको इस पोस्ट के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा और फिर “Unfollow” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


Facebook Home Feed के लिए Favourite Content को सिलेक्ट करें
फेसबुक में एक ऐसा ऑप्शन भी है, जिसे ऑन करके आपको अपने सिलेक्ट लिए गए अकाउंट्स और पेजेस की ही पोस्ट ज्यादा दिखाई जायेगी। यदि आपको फिल्मों का शौक है, तो आप इस तरह के पेजेस को फॉलो करें, और Facebook Favourite News Feed ऑप्शन को ऑन करके उन पेजेस को सिलेक्ट करें, ताकि ज्यादा तर आपकी फीड में उन्हीं पेज, ग्रुप या यूजर की पोस्ट शो हो।
- इसके लिए सबसे पहले तीन लाइंस पर क्लिक करके सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करें।
- फिर “News Feed” के ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद “Favourites” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जिन पेज या यूजर की पोस्ट देखना चाहते हैं, उन्हे सिलेक्ट करें।
- इतना करने पर वो सभी Favourites में जुड़ जायेंगे।
“Show More” और “Show Less” ऑप्शन का उपयोग करें।
कई बार Facebook हमारी Home Feed पर कुछ कंटेंट को सजेस्ट करता है, ऐसे में यदि आपको कोई कंटेंट पसंद आता है तो आप “Show More” ऑप्शन का उपयोग करें, जिससे Facebook आपको उसी तरह के और कंटेंट दिखाने लगे। ऐसे ही यदि कोई कंटेंट पसंद नहीं आता है, तो “Show Less” ऑप्शन का उपयोग करें, जिससे Facebook आपको उस तरह का कंटेंट दिखाना कम या बंद कर देगा।
- इसके लिए उस पोस्ट के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब अपनी इच्छा के अनुसार “Show More” और “Show Less” में से किसी एक ऑप्शन को चुनें।


ये पढ़े: Phone और Laptop/PC पर Facebook video Download कैसे करें?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।







































