Home टिप्स एंड ट्रिक्स My Jio एप्प से कैसे करे किसी अन्य जिओ नंबर को रिचार्ज;...

My Jio एप्प से कैसे करे किसी अन्य जिओ नंबर को रिचार्ज; डिस्काउंट वाउचर का भी मिलेगा फायदा

0

पिछले सालो में टेलिकॉम सेक्टर में जिओ को पेश करके काफी कुछ बदल दिया है। सिर्फ टेलिकॉम सर्विस के अलावा आपको ऑनलाइन सर्विस भी उपलब्ध करवाई गयी है। रिलायंस जिओ ने लगातार सस्ते डाटा प्लान पेश किये है। इसके अलावा कंपनी यूजर को हर रिचार्ज पर 50 रुपए ला डिस्काउंट वाउचर भी देती है जिसों आप My Jio एप्लीकेशन के माध्यम से इस्तेमाल करके रिचार्ज की कीमत को और कम कर सकते है।(Read in English)

वैसे तो एप्लीकेशन में आपको किसी दुसरे नंबर को रिचार्ज करने पर वाउचर इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं मिलता है लेकिन अगर आपके पास वाउचर है और आप किसी और के नंबर पर उनको इस्तेमाल करना चाहते है तो चलिए जानते है पूरी प्रक्रिया:

यह भी पढ़िए: आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए 7 बेहतरीन मूवी एप्लीकेशन

वाउचर के बिना किसी अन्य जिओ नंबर को कैसे करे रिचार्ज

यह एक आसान प्रक्रिया है।

चरण 1: My Jio एप्प में बायीं तरफ बने तीन लाइन वाले आइकन पर टेप करे।

चरण 2: अब रिचार्ज विकल्प पर जाकर ‘Recharge other Number’ को चुने।

चरण 3: अब जिओ नंबर को सबमिट करके रिचार्ज प्रक्रिया को पूरा करे।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10 में कैसे करे Google Pixel Camera का इस्तेमाल?

डिस्काउंट वाउचर के साथ करे अन्य जिओ नंबर रिचार्ज

My Jio एप्लीकेशन आपको वैसे तो डिस्काउंट वाउचर का इस्तेमाल नहीं करने देता है लेकिन आप रिचार्ज वाउचर खरीदते समय इनका इस्तेमाल कर सकते है और फिर वाउचर द्वारा किसी अन्य नंबर को रिचार्ज कर सकते है। चलिए जानते है पूरी प्रोसेस:

चरण 1: My Jio एप्लीकेशन में ओपन करके नीचे बार पर बने वाउचर विकल्प पर टेप करे।

चरण 2: अगली स्क्रीन पर ‘Buy’ विकल्प पर टेप करे।

चरण 3: अब अपनी पसंद का रिचार्ज प्लान चुने और पेमेंट पेज पर ‘Apply Discount Voucher’ विकल्प को चुने।

चरण 4: अब आप My Voucher के तहत अभी खरीदे गये वाउचर दिखाई देंगे।

चरण 5: अब Redeem पर टेप करे।

चरण 6: अब नंबर एंटर करने वाले बॉक्स में ‘Change’ पर क्लिक करे और फिर जिस नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है उसको सबमिट करे।

आपका रिचार्ज हो गया है।

कैसे करे जिओ नंबर को अपनी जिओ एप्लीकेशन से रिचार्ज

हम जानते है की डिस्काउंट वाउचर के साथ अन्य नंबर को रिचार्ज करने थोडा लम्बा प्रोसेस है। आपको मुख्य रूप से रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज वाउचर खरीद कर उसको अन्य नंबर को रिचार्ज करने के पर रिडीम करना है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version