अगर आप एक जिओ यूजर है तो आप जिओ एप्लीकेशन में लॉग-इन करके अपने जिओ अकाउंट को मैनेज तो करते ही होंगे। यह करते समय आपको स्क्रीन पर एक बटन भी दिखाई देता होगा जो Hello Jio वौइस अस्सिस्टेंट है. यह जिओ अस्सिस्टेंट, जिओ से सम्बंधित जानकारियाँ सामान्य सी वौइस कमांड द्वारा पेश कर सकती है लेकिन यह काफी स्लो है और परेशानी देने वाली सर्विस बन गयी है। (Read in English)
आप चाहे तो हेल्लो जिओ असिस्टेंट को ड्रैग करके नीचे बने बिन में डाल कर स्क्रीन से हटा सकते है लेकिन यह एक अस्थाई हल है। एप्लीकेशन को दोबारा ओपन करने पर यह बटन फिर से स्क्रीन पर दिखने लगता है जिसको हर बात खुद से ही हटाना पड़ता है जो काफी परेशानी भरा होता है।
मुझे पूरा भरोसा है की काफी लोग इस परेशानी का सामना करते होंगे। इसलिए आज हम आपके लिए इस समस्या का सफल हल लेकर आये है जो इस बटन को हमेशा से किये डिसएबल कर देगा। तो चलिए डालते है एक नज़र:
My Jio Voice Assistant को कैसे करे हमेशा के लिए डिसएबल?
तरीका – 1
चरण 1: MyJio एप्प को खोले और साइन-इन करे।
चरण 2: नीचे राईट साइड किंरे पर बने सेटिंग टेब पर क्लिक करे।
चरण 3: अब सेटिंग्स मेनू में “ऐप सेटिंग्स” विकल्प का चयन करें।
चरण 4: यहां आपको “HelloJio” विकल्प मिलेगा। उस पर टैप करें और फिर सामने आये डायलॉग बॉक्स पर स्विच को डिसएबल करे और सेव पर क्लिक करे।
बस हो गया, अब जिओ का यह बटन आपको एप्लीकेशन ओपन करने पर कभी दोबारा कोई परेशानी नहीं देगा।
इस तरीके को यूज़ करने के बाद भी आप जिओ वौइस असिस्टेंट का स्टेटस बार पर बने माइक्रोफोन आइकन द्वारा उपयोग कर सकते है।
तरीका – 2
उपरोक्त बताये गये तरीके के अलावा एक और तरीका है जिसके द्वारा आप जिओ बटन से छुटकारा प्राप्त कर सकते है।
चरण 1: सेटिंग पर जाये > ऐप सेटिंग्स पर जाएं और MyJio के ऐप इन्फो-पेज को खोले।
चरण 2: ऐप के लिए अब माइक्रोफ़ोन परमिशन को डिसएबल करें।
जिओ बटन को माय जिओ एप्प से करे हमेशा के लिए डिसएबल
उपरोक्त दोनों तरीको की सहायता से आप जिओ एप्लीकेशन ओपन करने पर परेशान करने वाले जिओ बटन से छुटकारा पा सकते है। मेरी निजी राय में पहला तरीका बेहतर रहेगा क्योकि उसके द्वारा आप जरूरत पड़ने पर माइक्रोफोन आइकन के माध्यम से उपयोग कर सकते है।
Reliance Jio अपने यूजर के लिए बढ़ाएगा Prime Membership की वैधता; प्राप्त करे पूरी जानकारी
hello app dawanlod and install