Home टिप्स एंड ट्रिक्स कैसे करे अपने फोन में MIUI 12 में दिए Live Super Earth...

कैसे करे अपने फोन में MIUI 12 में दिए Live Super Earth और Live Mars वॉलपेपर का इस्तेमाल

0

MIUI 12 को हाल ही में MI 10 Youth स्मार्टफोन के साथ पेश किया था।इस यूजर इंटरफ़ेस की खासियत है इसमें दिए गये Super Earth Wallpapers और Super Mars Wallpapers जो AMOLED डिस्प्ले के साथ काफी आकर्षक नज़र आते है। तो क्या आप अपने फोन उन वॉलपेपर का इस्तेमाल करना चाहते है।

तो XDA Developers Linuxct ने इनका पोर्टेड वर्जन पेश कर दिया है। MIUI 12 के सुपर वॉलपेपर को इस्तेमाल

करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपका फोन Android 8.1 या इस से ऊपर के वर्जन पर रन करता हो। तो चलिए अब जानते है

आपके Oppo,Vivo, Realme और OnePlus के फ़ोनों में आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते है:

कैसे करे MIUI 12 वॉलपेपर को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में इस्तेमाल

  1. सुपर वॉलपेपर डाउनलोड करे
    सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस पर APK को डाउनलोड करना होगा।
  2. APKs को इनस्टॉल करे
    एक बार डाउनलोड जब पूरा हो जाता है तो आप फोल्डर को एक्सट्रेक्ट करके एक-एक करके उनको इनस्टॉल करंगे।
  3. वॉलपेपर देखें
    अब यह सारे लाइव वॉलपेपर आपके फोन के लाइव वॉलपेपर वाले सेक्शन में दिखाई दे रहे होंगे। अगर नहीं तो Google Wallpaper app को डाउनलोड करे और दोबारा चेक करे।
  4. वॉलपेपर को अप्लाई करे
    अब आप आसानी से इस लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते है। बस ध्यान रखे की 3D इफ़ेक्ट के लिए आप होम और लॉक स्क्रीन पर एक ही वॉलपेपर का इस्तेमाल करना होगा।

उपरोक्त बताई गयी प्रकिया के द्वारा आप आसानी से अपनी डिवाइस पर इसको इनस्टॉल करके MIUI 12 लाइव वॉलपेपर को इस्तेमाल कर सकते है। Samsung Galaxy S20, OnePlus 7T, Vivo V19 के अलावा हमने Poco X2 में भी इस वॉलपेपर को इस्तेमाल किया और कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिली।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version