कई बार हमें ज्यादा समय तक घर से बाहर रहना पड़ता है, ऐसे में फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन होने की वजह से फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, लेकिन कुछ तरीकों से फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। यदि आपका फोन भी फुल चार्ज होने के बाद भी 24 घंटे से ज्यादा सरवाइव नही कर पाता है, तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में मैंने बताया है, कि फ़ोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं?
फ़ोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं?
आगे इस लेख में हमनें फ़ोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के 5 आसान तरीकें बताये हैं। यदि आप नीचे बताये गए इन सभी तरीकों को फॉलो करते हैं, तो आपका फोन आसानी से 24 घंटे से ज्यादा सरवाइव कर पाएगा, और फोन की बैटरी लाइफ भी काफी हद तक बढ़ जाएगी।
ये पढ़े: Google से पर्सनल इनफार्मेशन कैसे डिलीट करें?
Apps की बैकग्राऊंड एक्टिविटी बंद करें
बैटरी लाइफ को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है, कि आप अपने फोन में उन सभी ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी को बंद करें, जिनसे कोई जरूरी नोटिफिकेशन या मैसेज नही आते हो , क्योंकि फोन में जितने ज्यादा रिसोर्सेज काम करेंगे, बैटरी उतनी जल्दी खत्म होगी। बैकग्राऊंड एक्टिविटी बंद करने पर वो ऐप्स काम करना बंद कर देते हैं, और सिर्फ तभी काम करते हैं, जब उन ऐप्स को ओपन किया जाता है।
- इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं, और “Apps” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां “App Management” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर जिस ऐप की बैंकग्राउंड एक्टिविटी को बंद करना है, उसे ओपन करें।
- अब “Pause app activity if unused” के ऑप्शन को ऑन करें।
Screen timeout को कम करें
दूसरा सबसे अच्छा तरीका है, कि आपके फोन की स्क्रीन के टाइमआउट को कम करना। इसका मतलब होता है, कि यदि आपने फोन को यूज करके ऐसे ही रख दिया है, तो उसकी स्क्रीन कितनी देर में अपने आप बंद हो जाती है। यदि आप स्क्रीन टाइमआयट को ज्यादा या “Never” पर सेट करते हैं, तो इससे भी बैट्री जल्दी खत्म होने लगती है।
- इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां “Display and Brightness” के सेक्शन में जाएं।
- अब “Auto Screen Off” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर स्क्रीन टाइमआऊट को 15 सेकंड पर सेट करें।
Refresh Rate को कम करें।
हम हमारे फोन की स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को भी सेट कर सकते हैं। यदि। फोन हाई रिफ्रेश रेट पर सेट है, तो डिस्प्ले अच्छे से काम करता है, लेकिन ये गेमिंग के समय उपयोग किया जाना चाहिए। नॉर्मल यूज के लिए आप रिफ्रेश रेट को स्टैंडर्ड पर भी सेट करके रख सकते हैं, क्योंकि हाई पर सेट होने से फोन की बैटरी ज्यादा तेजी से ड्रेन होने लगती है।
- इसके लिए भी फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां “Display and Brightness” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Screen Refresh Rate” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और इसे “Standard” पर सेट करें।
Auto Brightness को ऑन करें
यदि हमारे फोन की ब्राइटनेस पूरे समय ज्यादा पर सेट रहती है, तो फोन बहुत तेजी से डिस्चार्ज होने लगता है। इसके लिए आप या तो फोन की ब्राइटनेस को कम पर सेट करें, या फिर “Auto Brightness” के ऑप्शन को ऑन करें। ये एक ऐसा फीचर है, जो जरूरत न होने पर अपने आप ही फोन की ब्राइटनेस को कम कर देता है, और जरूरत पड़ने पर ब्राइटनेस अपने आप बढ़ जाती है। इसके लिए फोन के स्लाइडर को डाउन करें, और ब्राइटनेस के सामने बने “A” के आइकॉन पर क्लिक करें। इतना करने पर “Auto Brightness” का फीचर ऑन हो जायेगा।
Power Saving mode को ऑन करें
अपने फोन में हमेशा Power Saving Mode को ऑन करके रखें, ये फीचर आपके फोन के कुछ रिसोर्सेज को बंद कर देता है, जिससे फोन की बैटरी ज्यादा देर तक सर्वाइव कर पाती है। ये एक अच्छा ऑप्शन है और इससे बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए भी फोन के स्लाइडर को नीचे करें, और “Power Saving Mode” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने पर ये मोड ऑन हो जायेगा।
ये पढ़े: Facebook Home feed से बेकार पोस्ट कैसे हटाएं; दिखेगा सिर्फ पसंदीदा कंटेंट
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।












































