फोन की बैटरी जल्दी उड़ती जा रही है? – ये 10 आदतें हैं असली कसूरवार

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

how to improve battery life – बीते सालों में स्मार्टफोनों की बैटरी को भी बड़ा और स्मार्ट करने की पूरी कोशिश लगभग हर ब्रैंड ने की है। जहां अब स्मार्टफोन बैटरी 7000mAh तक पहुंचने लगी हैं, वहीँ इन्हें लम्बे समय तक हेल्थी बनाये रखने के लिए कुछ खास बैटरी फीचर भी फोन में दिए जाते हैं। इसके अलावा नए चिपसेट भी पावर एफिशिएंट हैं, जिनसे बैटरी थोड़ी कम खर्च हो। हालांकि इन सभी तकनीकों के बाद बहुत से लोगों की यही शिकायत होती है, कि रात में फुल चार्जिंग करके छोड़ा था और दिन आधा बीतने से पहले ही ये बैटरी फिर खर्च हो गयी। ऐसे कैसे?

अगर आपका भी यही प्रश्न है, तो ज़रा रुकिए। ऐसे में परेशानी फोन में नहीं, बल्कि आपके द्वारा बैटरी की देख रेख में है। हम कई बार बैटरी को लेकर काफी लापरवाह होते हैं, जिसके कारण नए फोन की बैटरी भी कुछ महीनों में जवाब देने लगती है।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy F56 5G भारत में लॉन्च – क्या आप इस कीमत पर खरीदेंगे?

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ और हेल्थ (how to improve battery life), दोनों बेहतर होंगी।

  • बैटरी चार्जिंग का तरीका सही है ? – अक्सर हम फोन को चार्जर पर पूरी रात लगाकर छोड़ देते हैं और हर बार इसे 100% तक चार्ज करते हैं, जिससे बैटरी की साइकल जल्दी खत्म होती है और इसकी उम्र घटती है। इसीलिए फोन को हमेशा 20% से 80% के बीच ही चार्ज करना, उसकी बैटरी हेल्थ के लिए उचित है। कुछ फोनों में अब ये सेटिंग भी मिलती है, जिससे फोन 80% तक चार्ज होने के बाद पावर कट कर देता है। मैं इस समय Pixel फोन का इस्तेमाल कर रही हूँ और इसमें Settings > Battery > Battery Percentage > Charging optimization में ये विकल्प मिलता है।
  • फास्ट और वायरलेस चार्जिंग का कम इस्तेमाल करें – आज के भगदड़ के ज़माने में फ़ास्ट चार्जिंग किसे पसंद नहीं है। लेकिन फास्ट चार्जर जहां आपका समय बचाते हैं, वहीँ बैटरी पर ज़्यादा लोड डालते हैं, जिससे वो जल्दी गर्म होती है। इसीलिए कोशिश यही होनी चाहिए, कि आप बहुत ज़्यादा फास्ट चार्जर का उपयोग न करें।
  • चार्जिंग के वक्त फोन न चलाएं – ये आदत मेरे अंदर भी है। काम के समय फोन चार्ज होता रहता है और मैं उसे कई बार इस्तेमाल भी करती रहती हूँ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चार्जिंग के समय पर फोन में गेम खेलना, वीडियो कॉल या कंटेंट स्ट्रीमिंग करना बैटरी को ज़रूरत से ज़्यादा गर्म करने लगता है। नए फोन में शायद आपको एकदम ये समस्या न दिखे, लेकिन समय के साथ ये नज़र आएगी। चार्जिंग के दौरान ये सभी काम करने से फोन पर लोड पड़ता है और गर्मी पैदा होती है, जो बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन है।
how to improve battery life
  • बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करें – Android और iPhone दोनों में बैटरी सेवर मोड का विकल्प आपको Settings > Battery सेक्शन में मिलता है। ये विकल्प बिना मतलब में बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को भी बंद करता है और लोकेशन व फालतू प्रोसेस को बंद करता है। इससे फोन की परफॉर्मेंस थोड़ी स्लो ज़रूर होती है, लेकिन बैटरी बैकअप काफी बढ़ जाता है। अगर आप रोज़मर्रा में ये फीचर इस्तेमाल न भी करें, तो ये किसी लम्बे ट्रेवल के समय काफी काम आता है।
  • स्क्रीन ब्राइटनेस को काबू में रखें – फोन की स्क्रीन सबसे ज़्यादा बैटरी खाती है, खासकर अगर आप इसका इस्तेमाल फुल ब्राइटनेस पर कर रहे हैं तो। आप अगर अपने फोन में ऑटो ब्राइटनेस मोड को ऑन करें, तो बाहरी परिस्थिति के अनुसार स्क्रीन ब्राइटनेस खुद एडजस्ट होती रहेगी। ये न सिर्फ बैटरी को बचाएगी, बल्कि आपकी आँखों के लिए भी अच्छा रहेगा।

ये पढ़ें: Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट कन्फर्म: Ultra जैसा कैमरा, Elite जैसा प्रोसेसर

  • लोकेशन और ब्लूटूथ को ज़रूरत पड़ने पर ही ऑन करें – अक्सर हम ऐप्स के द्वारा परमिशन मांगने पर अपनी लोकेशन एक्सेस देते हैं। इसके अलावा बहुत से लोगों का ब्लूटूथ भी हमेशा ऑन रहता है। 24 घंटे ऑन रहने वाले ये फीचर बैकग्राउंड में काफी बैटरी खा जाते हैं। इसीलिए इन फीचरों को बंद रखें, और ज़रुरत पड़ने पर ही ऑन करें। ऐप्स के परमिशन मांगे जाने पर आप While using the app ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • बैटरी हेल्थ से जुड़े फीचर्स ऑन करें – अब सभी के फोन में, फिर चाहे वो Android हो या iPhone, कुछ बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन के विकल्प होते हैं। iPhone में “Optimized Battery Charging” और Samsung जैसे ब्रांड में “Battery Protection” जैसे फीचर फोन को 100% तक चार्ज होने से रोकते हैं। इससे बैटरी की उम्र काफी सालों तक बढ़ती है।
how to improve battery life
  • गर्मी से बचाएं – कई बार हम दिल्ली की गर्मी में भी अपने फोन को गाड़ी में छोड़ देते हैं, ये कभी न करें। अगर गलती से ऐसा हो गया है, तो आते ही फोन का इस्तेमाल न करें, बल्कि उसका कवर निकाल दें और उसे थोड़ी देर सामान्य तापमान पर आने के लिए दें। तापमान जितना ज़्यादा, बैटरी की सेहत उतनी ही खराब, आपको ये नियम हमेशा याद रखना चाहिए।
  • फोन को अपडेटेड रखें – सॉफ्टवेयर अपडेट्स सिर्फ अच्छे फीचर पाने के लिए नहीं है, बल्कि ये बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के लिए भी आते हैं। हर अपडेट बैटरी की परफॉर्मेंस को थोड़ा-थोड़ा बेहतर बनाता है।
how to improve battery life
  • बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स पर नज़र रखें – अक्सर फोन में हम एक के बाद एक ऐप्स खोलते रहते हैं और पिछली ऐप्स को बंद नहीं करते, ऐसे में ढेरों ऐप्स बैकग्राउंड में चुपचाप चलते रहते हैं, जिनमें लोकेशन ट्रैकिंग या अपडेट सिंक ऑन होता है। ये ऐप्स बैकग्राउंड में बहुत बैटरी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होती है। सेटिंग्स में जाकर बैटरी यूसेज रिपोर्ट चेक करें और इस तरह की ऐप्स को लिमिट कर दें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing OS 4.0 रोलआउट शुरू: क्या आपका फोन भी लिस्ट में है?

Nothing ने अपना बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट Nothing OS 4.0 जारी कर दिया है। यह अपडेट Android 16 पर आधारित है और कंपनी की AI-first strategy को अगले स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से कंपनी इसे लायी है। बीटा टेस्टिंग के बाद अब ये अपडेट 21 नवंबर, 2025 से यूज़र्स के लिए रोलआउट होना शुरू …

Image7500mAh बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ 35,000 तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है ये फोन, स्पेक्स लीक

iQOO एक बार फिर अपनी Neo सीरीज़ के साथ बाज़ार में हलचल मचाने को तैयार है। iQOO Neo 11 को लेकर कई लीक सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में एक फ्लैगशिप किलर बनकर उभरेगा। अब तक सामने आयी लीक रिपोर्टों के अनुसार, iQOO Neo 11 में 2K OLED …

ImageVivo के 6000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत गिरी, अब 10,000 से कम में उपलब्ध

कम कीमत में बड़ी बैटरी वाला एक स्टाइलिश फोन लेना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है, क्योंकि फिलहाल Vivo के 6000mAh बैटरी वाले फोन पर शानदार डिस्काउंट चल रहा है, जिसके साथ आप इसे 10,000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Vivo T4 lite …

Image8,000 से भी कम में 7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये फोन

Motorola ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 Power लॉन्च कर दिया है। इस नए Motorola बजट फोन की कीमत 8,000 रुपये से भी कम है, लेकिन फीचर्स देखकर यकीन करना मुश्किल है। कंपनी ने इस फोन में काफी कम दाम में 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर दिए हैं। …

Imageक्या आपका फोन कवर ही फोन खराब कर रहा है? ये 5 नुकसान चौंका देंगे!

आज ज़्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को बचाने के लिए बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं। यह एक अच्छी आदत है, लेकिन केवल तब, जब कवर सही मैटेरियल का हो। गलत smartphone cover आपकी बैटरी लाइफ (battery health), नेटवर्क सिग्नल, वायरलेस चार्जिंग, और हीट डिसिपेशन को नुक्सान पहुंचा सकता है। इससे फोन के इंटरनल कंपोनेंट्स भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.