Home टिप्स एंड ट्रिक्स आपकी मर्ज़ी के बिना कोई नहीं देख पायेगा आपकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर,...

आपकी मर्ज़ी के बिना कोई नहीं देख पायेगा आपकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर, अपनाएं ये आसान टिप्स

इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके, आप जिन लोगों को अपनी WhatsApp प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते, उनके फ़ोन में आपकी DP दिखनी बंद हो जाएगी।

0

WhatsApp एक मैसेजिंग ऐप है, जिसकी शुरुआत काफी समय पहले हुई और अब लगभग हर स्मार्टफोन यूज़र इस ऐप को इस्तेमाल कर रहा है। मैसेज, फोटो या फाइल भेजना या किसी से प्राप्त करना, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, और अब पेमेंट तक के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है। लेकिन ये चीज़ है, जिसके लिए लोग इसे पसंद करते हैं, इस पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर निरंतर बदलते रहना और स्टेटस लगाना। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर आपके सभी कॉन्टैक्ट देख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप चाहें तो केवल वही लोग आपकी प्रोफाइल पिक्चर देख सकते हैं, जिन्हें आप ये फोटो दिखाना चाहें और बाकी लोगों के फ़ोन में आपकी ये WhatsApp DP नहीं दिखेगी।

ये पढ़ें: गूगल ट्रांसलेट ऐप के साथ किसी भी भाषा का अपनी पसंद की भाषा में करें अनुवाद, जानें तस्वीरों में लिखे टेक्स्ट को कैसे करें ट्रांसलेट  

WhatsApp DP जिन्हें नहीं दिखाना चाहते हैं, उनसे कैसे छुपाएं

मेरे फ़ोन में ऐसे बहुत से कॉन्टैक्ट सेव हैं, जिन्हें मैं अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं देखना देना चाहती। ज़ाहिर है कि आपके फ़ोन में भी ऐसे बहुत नंबर सेव होंगे। तो मेरी तरह ये स्टेप्स फॉलो करे और इन लोगों के फ़ोन में आपकी WhatsApp DP नहीं दिखेगी।

  • WhatsApp ओपन करें और ऊपर दायीं तरफ दी हुई तीन डॉट पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग्स के विकल्प को चुनें।
  • अब सेटिंग्स में ‘Account’ पर क्लिक करें और अब इसमें ‘Privacy’ विकल्प को चुनें।
  • अब नेक्स्ट पेज पर ‘Profile photo’ का विकल्प चुनें और उसमें चार ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आपको ‘My contact except…’ का विकल्प चुनना है।

ये पढ़ें: Movierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट: क्या Movierulz Tamilrockers से फ्री में फिल्में डाउनलोड करने पर हो सकती है जेल ?

  • अब आपके सामने आपके कांटेक्ट की एक पूरी लिस्ट आएगी, इसमें से वो कांटेक्ट चुनें जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो यानि WhatsApp DP नहीं दिखाना चाहते हैं। ध्यान रहे, वो कांटेक्ट जिनके फ़ोन पर आगे से आपके नाम के साथ आपकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर ना दिखे। इनके सामने रेड टिक आते जायेंगे और उसके बाद नीचे एक हरे रंग के बॉक्स में टिक का निशाँ दिखेगा, उसे दबा दें।

इसको टिक करते ही, इन सभी लोगों के WhatsApp में आपकी प्रोफाइल फोटो दिखनी बंद हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version