Home टिप्स एंड ट्रिक्स कैसे पाएँ फ्री में Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन; जाने पूरी...

कैसे पाएँ फ्री में Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन; जाने पूरी प्रक्रिया

0

अगर आप ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग के शौक़ीन है तो आप निश्चित रूप से Amazon Prime या Netflix का उपयोग करते होंगे। यदि आप सामान्य रूप से Netflix की सदस्यता लेते है तो आपको न्यूनतम 500 रुपए प्रति माह खर्च करने पड़ते है और Amazon Prime अब सिर्फ 129 रुपए प्रति माह पर भी उपलब्ध है। लेकिन अगर आपको यह सर्विस फ्री में मिले तो?

जी हाँ अगर आप एयरटेल या वोडाफोन के ग्राहक है तो कंपनी के कुछ चुनिन्दा पोस्टपेड प्लान्स में यह सर्विस आपको फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है। तो चलिए इन्हें फ्री में प्राप्त करने से पहले जानते है इनके सब्सक्रिप्शन शुल्क:

यह भी पढ़िए: प्राइम मेम्बरशिप लेना हुआ और आसान; सिर्फ 129 रुपए में उठायें इसका लाभ

Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन शुल्क

Netflix का सबसे बेसिक प्लान शुरू होता है 500 रुपए मासिक से। इसमें आपको बिना-HD स्ट्रीमिंग की सुविधा सिर्फ एक स्क्रीन पर दी जाती है। अगर स्टैण्डर्ड प्लान की बात करे तो 650 रुपए मासिक शुल्क पर आप 2 स्क्रीन पर HD स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकता है। इसका प्रीमियम प्लान आपको 4 स्क्रीन पर UHD कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा के साथ 800 रुपए मासिक पर उपलब्ध है।

दूसरी और अमेज़न प्राइम की बात करे तो यह आपको 999 रुपए वार्षिक के अलावा अब 129 रुपए प्रति माह पर प्राप्त हो जाती है इसके तहत आपको विडियो, म्यूजिक और फ्री डिलीवरी की सुविधा दी जाती है।

Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन

वोडाफ़ोन: वोडाफोन के 999 रुपए के RED पोस्टपेड प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1000 रुपए की कीमत का Netflix सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है। इसके अलावा कुछ सर्किल में 1 साल का भी फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन मिलता है लेकिन प्लान की कीमत 2,999 रुपए हो जाती है। और अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S9/S9+ के साथ वोडाफोन पोस्टपेड कनेक्शन के साथ भी 1 साल का फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

एयरटेल: एयरटेल ने Netflix के साथ मिलकर ऑफर पेश किया है जिसके तहत पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर को वीडियो कंटेंट देखने के लिए 649 रुपए से शुरू होने वाले प्लान को सब्सक्राइब करना होगा। सब्सक्राइब करने पर आपको 3 महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

Amazon Prime फ्री सब्सक्रिप्शन

वोडाफ़ोन: वोडाफोन के 399 रुपए से शुरू होने वाले किसी भी प्लान को इस्तेमाल में लेने पर आपको 1 साल के लिए फ्री अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप दी जाती है। यह सर्विस वोडाफोन की आधिकारिक एप्लीकेशन द्वारा भी एक्टिव करवाई जा सकती है।

एयरटेल: 499 रुपए से आधिक की कीमत वाले प्लान का इस्तेमाल करने पर यूजर को Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके द्वारा आप फ्री में 1 साल के लिए प्राइम विडियो, प्राइम म्यूजिक और फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलती है। सेल के दौरान प्राइम मेम्बर को एक्स्ट्रा फीचर जैसे एक्स्ट्रा कैशबैक या एक्सक्लूसिव डील भी प्राप्त होती है।

यह भी पढ़िए: कैसे करे अपने Netflix अकाउंट को फ्री-ट्रायल के बाद बंद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version