iPhone Xs Max के लिए 10 बेहतरीन बैक कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

एप्पल ने हाल ही में अपने नए 2018 iPhone – iPhone Xs, iPhone Xs MAx और iPhone XR को लांच कर दिया है। तीनो ही फ़ोनों में आपको ग्लास बैक दी गयी है और एप्पल ने यहाँ पर दावा भी किया है की नए आईफ़ोनों में इस्तेमाल किया गया ग्लास iPhone X से भी ज्यादा मजबूत है लेकिन स्मार्टफोन के मामले में पूरी तरह निश्चिंत नहीं हो सकते है। (Read in English)

तो अगर आपने इन् नए iPhones को खरीदने के लिए 1 लाख रुपए खर्च करने की सोच पक्की कर ली है तो हम आपकी इस शानदार डिवाइस को सुरखित रखने के लिए बैक-कवर इस्तेमाल करने का सुझाव देते हुए आपके लिए बेहतरीन बैक-कवर की सूची भी पेश करेंगे। तो चलिए नज़र डालते है कुछ आकर्षक बैक-कवरों पर:

यह भी पढ़िए: iPhone Xs और iPhone Xs Max का रिव्यु हिंदी में  

1. Shockproof Slim Back Cover Case

अगर आप अपने iPhone के लिए एक अच्छे लुक वाले कवर के साथ-साथ विश्वसनीय प्रोटेक्शन वाला बैक-कवर चाहते है तो किफायती कीमत में आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह TPU केस वजन में हल्का है जो आपकी डिवाइस को दैनिक उपयोग में लगने वाले खरोंचों से बचाता है। स्लीक डिजाईन के साथ यह डिवाइस अमेज़न पर उपलब्ध है।

यहाँ से खरीदे

2. Slim Soft TPU Clear Case

एप्पल फोन अपने ब्रांड से ही जाने जाते है। पीछे की तरफ बना एप्पल आइकन इसकी ख़ास पहचान है जिस कारण कुछ लोग कवर का इस्तेमाल ही नहीं करते है। ऐसे यूजर के लिए एक ट्रांसपेरेंट क्लियर केस बेहतर विकल्प साबित होता है। यह  केस काफी पतला है जो आपकी डिवाइस के वजन में कोई इजाफा नहीं करता है। चारों तरफ से कवर करने की वजह से आसानी से आपकी डिवाइस को आदर्श सुरक्षा प्रदान करता है।

यहाँ से खरीदे

3. Premium Hybrid Protective Clear Case

जो यूजर अपने इस 1 लाख से ज्यादा की डिवाइस के डिजाईन को दिखाते हुए उसको बेहतर सुरक्षा प्रदान करना चाहते है तो यह केस उनके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। किनारों पर दिए गये बम्पर डिवाइस कोई हर तरह के झटको से बचाते है। मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट इस कवर को और भी खास बनाता है।

यहाँ से खरीदे

4. Premium Hybrid Protective TPU case

सामान्य केस से अलग यह बैक कवर आपकी डिवाइस एक मजबूत लुक प्रदान करेगा। यह मिलिट्री ग्रेड TPU मटेरियल वाला कवर चारों किनारों पर से आपकी डिवाइस को हर झटके से बचाता है। ट्रांसपरेंट होने के कारण ये लुक से भी कोई ख़ास समझोता नहीं करता है और आगे की तरफ से थोडा उठा होने के कारण डिवाइस की डिस्प्ले को भी सुरक्षित रखता है।

यहाँ से खरीदे

5. Designer Printed Back Cover / Hard Case

प्रिंटेड बैक कवर भी यूजर को काफी पसंद आते है इसलिए Tecozo द्वारा पेश किया यह प्रिंटेड कवर काफी अच्छा लगता है। यह हार्ड पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना कवर आपकी डिवाइस को हर तरह के झटको और निशानों से बचाता है।

यहाँ से खरीदे

6. Flip Leather Protective Phone Case

iPhone यूजर जो एक ऐसा कवर चाहते है जिसमे उनको फोन के साथ-साथ कार्ड रखने का भी विकल्प प्राप्त हो तो उन यूजर को यह कवर काफी पसंद आएगा। यह केस काफी बेहतर क्वालिटी के लेदर से बना हुआ है जो आपकी डिवाइस को हर तरह से बचाने के साथ-साथ एक प्रोफेशनल लुक भी प्रदान करता है।

यहाँ से खरीदे

7. Crown Lace 3D Painted Phone Case

यह एक प्रिंटेड प्रोटेक्टिव केस है जिसमे आपको कार्ड-होल्डर का फीचर भी दिया गया है। यह कवर उन यूजर को काफी पसंद आएगा जो अपनी डिवाइस को एक अलग ही लुक देना चाहते है। यह केस पॉलीकार्बोनेट लेदर से बना हुआ है जिसपे 3D प्रिंट मिलता है।

यहाँ से खरीदे

8. Multi-function Fashionable Leather Cover

यह कवर भी उन यूजर को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिनको अपने कवर में कार्ड रखने का भी विकल्प चाहिए होता है। यह मल्टी-फंक्शन केस आपके फोन को मॉडर्न लुक तो देता ही है साथ ही सामने से डिस्प्ले को भी कवर करके चारों तरफ से सुरक्षा प्रदान करता है। कवर के बाहरी टेक्सचर देख कर यह कहा जा सकता है की महिलओं को यह कवर काफी पसंद आएगा।

यहाँ से खरीदे

9. Artistic Protective Case

आज के समय में मॉडर्न आर्टवर्क को पसंद करने वाले लोगो की संख्या में बढ़ोतरी देखते हुए हम यह कह सकते है की यूजर को यह कवर भी काफी पसंद आ सकता है। पीछे की तरफ बने डिजाईन से काफी सरल और बेहतर लुक मिलता है और केस का ट्रांसपेरेंट होना इसको और भी आकर्षक बनाता है।

यहाँ से खरीदे

10. Superhero case

अगर आप कॉमिक बुक प्रशंसक है तो आप हमेशा से ही अपने लिए एक सुपर-हीरो केस चाहते होंगे। तो Redbubble वेबसाइट द्वरा पेश किया गया यह कैप्टेन अमेरिका का कवर काफी शानदार विकल्प साबित होता है। वेबसाइट ने यहाँ पर iPhone के लिए और भी अलग-अलग सुपरहीरो के कवर पेश किये है। सभी केस आपको TPU, पॉलीकार्बोनेट, शॉक रेजिस्टेंस पॉलीकार्बोनेट से बने हुए मिलते है। सभी वरिएन्त वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते है।

यहाँ से खरीदे

 

Related Articles

ImageiPhone SE 3 Vs iPhone SE 4: इन धमाकेदार अपग्रेड्स के बावजूद कीमतें रहेंगी कम? ग्राहकों के लिए जैकपॉट का मौका

Apple की iPhone SE सीरीज़ की खासियत ये है कि ये iPhone का प्रीमियम अनुभव आपको काफी कम दाम में ऑफर करती है और इसीलिए ग्राहक बेसब्री से अगले SE मॉडल यानि iPhone SE 4 का इंतज़ार कर रहे हैं। इस फ़ोन के 2025 की शुरुआत में हीआने की उम्मीद है और ख़बरों की मानें …

ImageApple iPhone XS and iPhone XS Max Review in Hindi | iPhone XS और iPhone XS Max का रिव्यु हिंदी में

Apple के iPhone X को पिछले साल लांच किया था जो iPhone के के नए युग की शुरुआत कहा जा सकता था क्योकि नौच-डिस्प्ले, एनीमोजी जैसे आकर्षक फीचर को पहली बार यही पर पेश किया गया था। इस साल भी एप्पल ने अपनी नयी डिवाइस आकर्षक बदलावों के साथ पेश की है। नए फ्लैगशिप फ़ोनों …

ImageApple iPhone Xs Max और iPhone Xs हुए लांच; जाने इनके बारे में सबकुछ

एप्पल ने अपने नयी पीढ़ी के iPhones को कल लांच कर दिया है जो अभी तक के सबसे एडवांस्ड iPhoneसाबित हुए है। एप्पल द्वारा पेश किये गये इन iPhones का नाम है iPhone Xs और iPhone Xs Max। डिजाईन की बात करे तो आपको कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन प्रदर्शन और …

ImageiPhone 16 Pro और 16 Pro Max ने ली भारत में धमाकेदार एंट्री

Apple के Its Glowtime इवेंट iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज़ में हर बार की तरह चार फ़ोन iPhone 16, 16 Plus, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max शामिल हैं। बेस मॉडलों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं और अब बात करें …

ImageiPhone 16 और 16 Plus के लिए Apple ने ग्राहकों को दिखाया ये लॉलीपॉप, कहीं आप भी इसमें ठगे न जाएँ

Apple ने हर साल की तरह इस साल भी iPhone 16 सीरीज़ में चार स्मार्टफोन पेश किये, जिनमें से दो बेस मॉडल (iPhone 16 और 16 Plus) हैं और दो Pro मॉडल (iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max)। हालांकि अपने यूज़र्स को Apple ने जो लॉलीपॉप दिखाया है, वो ये है कि इस …

Discuss

Be the first to leave a comment.