नहीं हो रहा एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज? – इन 5 ट्रिक्स से बन सकता है आपका काम

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज होना अचानक बंद हो जाता है। ख़ासतौर से यदि थोड़ा पुराना है तो। इसके लिए चिंता मत करें। इस समस्या का हल निकाला जा सकता है! एंड्रॉइड फोनों के साथ ये एक आम समस्या है।

लेकिन ऐसा होता क्यों है, कि फ़ोन अचानक चार्जिंग लेना बंद कर देता है ? आइये पहले ये जानने की कोशिश करते हैं, फिर इसके समाधान की चर्चा करेंगे।

नहीं हो रहा है एंड्राइड फ़ोन चार्ज ? ये हो सकता है कारण

देखिये, एंड्रॉइड फ़ोन कई कारणों से चार्जिंग लेना बंद कर सकता है और अधिकतर ये तब होता है, जब हम अपने फ़ोन के साथ उसी ब्रैंड का या फ़ोन के साथ आया हुआ चार्जर इस्तेमाल न करके कोई भी लोकल चार्जर का उपयोग करें। इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं, जैसे –

  • केबल या चार्जर में हार्डवेयर की कोई समस्या।
  • पावर जहां से मिल रहा है, उस सोर्स में कोई समस्या, जैसे सॉकेट, या पावर बैंक का ड्रेन होना या ख़राब होना या फ़ोन के चार्जिंग पोर्ट का ख़राब होना।
  • ने सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण पूरे सिस्टम में किसी समस्या का आ जाना।

एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज न होने पर अपनाएं ये तरीके – Useful Tricks if Your Android Phone Isn’t Charging

फ़ोन को रीस्टार्ट करें

केवल चार्जिंग सम्बन्धी ही नहीं, किसी भी एंड्रॉयड समस्या को सुलझाने के लिए सबसे पहले फोन को रिबूट या रीस्टार्ट करके देखना चाहिए। रिबूट करने से फ़ोन की सारी मेमोरी साफ़ हो जाती है और पीछे जो ऐप्स का ढेर खुला होता है, वो भी बंद हो जाता है, जिससे फ़ोन एक नया रीस्टार्ट लेता है। इसके लिए फ़ोन के पावर बटन को दबाकर रखें और अब स्क्रीन पर आये विकल्पों में से Restart पर क्लिक करें।

अपने फोन को रिबूट करने के लिए, अपने फोन की साइड में पावर बटन दबाएं जब तक तुम्हें एंड्रॉयड पावर मेनू नहीं दिखाई देता। “रिस्टार्ट” बटन पर टैप करें।

कुछ फोनों में पावर बटन और वॉल्यूम बढ़ाने वाले बटन, दोनों को साथ में दबाने पर फ़ोन को ऑफ और Restart के बटन मिलते हैं। वहीँ कुछ फोनों में इन बटनों से काम नहीं होता है। उनमें स्क्रीन पर ऊपर से दो बार स्वाइप करने पर, सबसे ऊपर की तरफ आपको पावर बटन का आइकॉन दिखेगा। इसे टैप करने पर Restart का विकल्प मिल जायेगा।

स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट को चेक करें

कई बार फ़ोन के चार्जिंग पोर्ट में समस्या होती है, जिससे एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज नहीं हो पाता। ऐसे में फ़ोन के चार्जिंग पोर्ट को साफ़ करें या फूँक मारकर उस पर से धुल हटाने का प्रयास करें। अगर पोर्ट में कुछ अटक गया है, जिसकी वजह से चार्जिंग में रुकावट आ रही है, तो आप इसे पिन या टूथपिक से हटाने का प्रयास भी कर सकते हैं। इसके अलावा ये भी देखें कि कहीं गिरने या टकराने की वजह से पोर्ट अपने सही आकार में है या नहीं। क्योंकि अगर पोर्ट थोड़ा भी खराब हुआ है, तो आपको ये बदलवाना पड़ेगा, हालांकि ये एक छोटा सा नुक्सान है, जो सस्ते में ठीक हो जायेगा।

चार्जर (अडैप्टर) और केबल को भी चेक करें

अगर फ़ोन को रीस्टार्ट करने या चार्जिंग पोर्ट को चेक करने से काम नहीं बनता है, तो आपके चार्जर या केबल में भी खराबी हो सकती है। अपने अडैप्टर और केबल की जाँच करें, कहीं वो कहीं से जल या खराब तो नहीं हो गए। अगर केबल पुरानी है और कहीं से थोड़ी कट गयी या खराब हो गयी है, तो संभव है कि फ़ोन चार्ज न होने का यही कारण हो।

इसके अलावा अगर आप लोकल चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो भी फ़ोन चार्जिंग लेना बंद कर सकता है और इसके साथ फ़ोन का पूरी तरह से खराब होना भी संभव है। ऐसे में आप फ़ोन को किसी और चार्जर और केबल से चार्ज करके देखें और अगर ये चार्ज होने लगता है, तो निश्चित ही आपके पुराने चार्जर और केबल खराब हैं, और आपको ये नए लेने होंगे।

पावर सॉकेट या आउटलेट बदलकर देखें

हम अक्सर फ़ोन को चार्ज करने के लिए घर पर या दफ्तर में अपने डेस्क पर एक ही पावर आउटलेट या स्विच का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अचानक एक दिन अगर फ़ोन चार्ज होना बंद हो जाए, तो हमें लगता है ये खराब हो गया, लेकिन वास्तव में कई बार खराबी फ़ोन या चार्जर में नहीं बल्कि पावर आउटलेट में होती है। ऐसे में एक बार फ़ोन को किसी दूसरे सॉकेट या आउटलेट में लगाकर चेक करें।

इसी तरह अगर आप अपने पावर बैंक से फ़ोन चार्ज करते हैं, और अब वो चार्ज नहीं हो रहा है, तो पावर बैंक को बदलकर देखें या फ़ोन को पावर बैंक से चार्ज न करके सीधे अडैप्टर और केबल की मदद से किसी सॉकेट द्वारा चार्ज करें। अगर आपका फ़ोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है, तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

फ़ोन का कवर हटाकर चेक करें

आज कल फ़ोन के कवर थोड़े मोटे हो गए हैं, ख़ासतौर से अगर आप अलग से कोई स्टाइलिश कवर लेते हैं। इन कवरों की वजह से कई बार केबल फ़ोन के चार्जिंग पोर्ट में सही से कनेक्ट नहीं हो पाती और इस वजह से भी फ़ोन की बैटरी बन हो जाती है। इसके लिए आप के बार फ़ोन के कवर को हटाकर केबल को पोर्ट से कनेक्ट करें और चेक करें। हालांकि अगर फिर भी ये चार्ज नहीं लेता है, तो आपको नज़दीकी सर्विस सेंटर जाना पड़ सकता है।

ध्यान दें कि आपका चार्जिंग पोर्ट गीला न हो

अगर फ़ोन पर बात करते समय पसीना आ गया है या आपने गीले हाथों से फ़ोन को इस्तेमाल किया है, या कहीं भी बारिश में ये आये हैं। इनमें से किसी भी कारण से अगर डिवाइस हल्का सा गीला हुआ है या उसमें नमी आ गयी है, तो फ़ोन खुद ही चार्जिंग नहीं लेगा। ऐसे में फ़ोन को चार्जिंग पर लगाने से स्क्रीन पर चेतावनी भी दिखाई जाती है। फ़ोन के पूरी तरह सूखने पर जब आप इसे चार्जिंग पर लगाएंगे, तो ये चार्ज होना शुरू हो जायेगा। हालांकि फ़ोन में से नमी को हटाने के लिए कुछ लोग इसे चावलों में रख देते हैं, आप ऐसा बिल्कुल न करें। फ़ोन को प्राकृतिक रूप से सूखने दें या कहीं पंखे के नीचे रख सकते हैं।

कहीं समस्या चार्जिंग की न होकर स्क्रीन की तो नहीं

कई बार फ़ोन बंद हो जाए तो हम उसे चार्जिंग पर लगाकर रखते हैं। ऐसे में अगर फ़ोन पर आपको कोई चार्जिंग साइन या बैटरी आइकॉन बना नज़र नहीं आता है, तो एक बार ये भी देख लें कि स्क्रीन सही है या नहीं। आप फ़ोन पर कॉल करें या फाइंड माय डिवाइस से इसे रिंग करें। अगर आपके फ़ोन की घंटी बज रही है, इसका मतलब है कि एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज हो रहा है, लेकिन स्क्रीन में कोई समस्या होने के कारण आपको दिख नहीं रहा है। इसके लिए आपको सर्विस सेंटर पर जाकर ही फ़ोन ठीक करवाना होगा।

अगर इन टिप्स के बाद फ़ोन चार्ज नहीं होता है, तो रिपेयर सेंटर ही आखिरी सुझाव है

हमने ऊपर आपको कई तरह के सुझाव दिए हैं, अगर इन सभी ट्रिक्स को अपनाने के बाद भी आपका एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज नहीं हो रहा है, तो ये कोई हार्डवेयर की समस्या ही है, जिसे आपको उस ब्रैंड के सर्विस सेंटर पर जाकर ही सुलझाना होगा, जिस ब्रैंड का स्मार्टफोन आप इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां भी हम आपको ये ज़रू कहेंगे कि किसी भी लोकल रिपेयर की दुकान पर न जाएं, क्योंकि अगर यहां से बैटरी में कोई और खराबी आयी, तो बाद में ब्रैंड का सर्विस सेंटर भी फ़ोन की कोई गारंटी नहीं लेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing OS 4.0 रोलआउट शुरू: क्या आपका फोन भी लिस्ट में है?

Nothing ने अपना बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट Nothing OS 4.0 जारी कर दिया है। यह अपडेट Android 16 पर आधारित है और कंपनी की AI-first strategy को अगले स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से कंपनी इसे लायी है। बीटा टेस्टिंग के बाद अब ये अपडेट 21 नवंबर, 2025 से यूज़र्स के लिए रोलआउट होना शुरू …

Imageमोबाइल फटने से गयी एक मासूम बच्ची की जान, आखिर किन गलतियों से होता है मोबाइल ब्लास्ट और कैसे बरतें सावधानी

मोबाइल फ़ोन ब्लास्ट के किस्से नए नहीं हैं। अक्सर देश के अलग अलग हिस्सों से ये खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार मोबाइल फोन ब्लास्ट होने से एक मासूम 8 महीने की बच्ची की जान चली गयी। ये मामला भारत में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में स्थित एक गाँव का है, जहां एक …

Imageफ़ोन पर काम नहीं कर रहा मोबाइल डाटा ? इन 5 तरीकों से हल करें से समस्या

भारत में पिछले साल से ही 5G सर्विस की शुरुआत हो चुकी है। देश की तीनों ही बड़ी टेलीकॉम कंपनियां – Jio, Airtel और Vi देश के काफी शहरों में 5G सर्विस पहुंचा चुकी हैं। लेकिन इस नए 5G नेटवर्क के साथ जहां कुछ लोग इसकी तेज़ स्पीड का आनंद ले रहे हैं, वहीँ कुछ …

ImageiQOO Neo 11 आया इन 5 धमाकेदार फीचर्स के साथ, गेमर्स के लिए मिड-रेंज में बन सकता है खास

Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने चीन में अपना नया गेमिंग फोन iQOO Neo 11 लॉन्च कर दिया है, जो परफॉर्मेंस और डिज़ाइन दोनों में अपने पुराने वर्ज़न से एक कदम आगे है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 2K AMOLED डिस्प्ले और बड़ी 7500mAh बैटरी जैसी प्रीमियम खूबियां दी गई हैं। चलिए जानते हैं इसके 5 …

Imageक्या आपका फोन कवर ही फोन खराब कर रहा है? ये 5 नुकसान चौंका देंगे!

आज ज़्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को बचाने के लिए बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं। यह एक अच्छी आदत है, लेकिन केवल तब, जब कवर सही मैटेरियल का हो। गलत smartphone cover आपकी बैटरी लाइफ (battery health), नेटवर्क सिग्नल, वायरलेस चार्जिंग, और हीट डिसिपेशन को नुक्सान पहुंचा सकता है। इससे फोन के इंटरनल कंपोनेंट्स भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.