Home Uncategorized खत्म होने को है Reliance Jio की मुफ्त सेवायें, इस तरह जानिये...

खत्म होने को है Reliance Jio की मुफ्त सेवायें, इस तरह जानिये अपने बैलेंस और वैधता की जानकारी

0

मुफ्त सेवायें देने से शुरुआत करने के बाद, रिलायंस जिओ ने अप्रैल में अपने उपभोक्ताओं के लिए समर सरप्राइजज़ ऑफर पेश किया था, इस ऑफर के तहत 303 या इससे ज़्यादा का रीचार्ज कराने वाले उपभोक्ताओं को पहले 90 दिन तक मुफ्त सेवाएं दी जा रही हैं।

हालांकि, अप्रैल में शुरू हुए इस ऑफर की अवधि जुलाई में समाप्त होने जा रही है, इसी के साथ रिलायंस जिओ द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सेवायें भी खत्म हो जाएंगी। इसके बाद रिलायंस कोई और प्लान पेश करेगा या नहीं इस पर तो कुछ कहा नहीं जा सकता।

लेकिन आपके लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि आपके अकाउंट में ‘समर सरप्राइजज़ ऑफर’ की वैधता कब समाप्त हो रही है? ताकि अपने अकाउंट को सही समय पर रीचार्ज करा सकें और किसी भी असुविधा से बच सकें।

इस तरह जानें अपने रिलायंस जियो के प्लान, वैधता और बैलेंस के बारे में:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में जिओ के ऐप ‘माय जिओ‘ को खोलें।

  • ऐप ओपन होते ही, आपको सबसे ऊपर अपना बैलेंस लिखा हुआ दिखेगा। अगर आपने जियो समर सरप्राइज़ या जियो धन धना धन ऑफर के अलावा कोई भी टॉप अप रिचार्ज नहीं कराया है तो आपका बैलेंस शून्य दिखाया जाएगा।

  • इसके बाद अपने जिओ अकाउंट में एक्टिव प्लान, डेटा बैलेंस, sms बैलेंस आदि की जानकारी व वैधता देखने के लिए ऊपर बायीं ओर बने मेनू बटन को टैप करें।

  • इस मेनू में दूसरे क्रम पर दिख रहे माय प्लान्स पर टैप करें, इसके द्वारा आपके एक्टिव प्लान, डेटा बैलेंस, sms बैलेंस आदि की जानकारी व वैधता आपके सामने आ जायेगी।

इस तरह आप अपने जिओ अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आप रिलाइंस जिओ के अन्य प्लान्स और ऑफर्स की जानकारी भी इसी एप्प के अन्य विकल्पों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version