Home टिप्स एंड ट्रिक्स गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर या नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक की...

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर या नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक की डिटेल ऑनलाइन कैसे चेक करें

52

अक्सर हमारे घर के आस-पास कोई अंजान गाड़ी 1-2 दिन से खड़ी हो, तो हमें काफी परेशानी होती है और हम गाड़ी के मालिक को ढूंढने की कोशिश करते हैं। इसी तरह सड़क पर किसी दुर्घटना के बाद या कहीं मदद के लिए भी कई बार किसी गाड़ी के मालिक की जानकारी जल्दी से जल्दी चाहिए होती है। ऐसे में आप ऑनलाइन ही किसी भी गाड़ी के ओनर (owner) या मालिक की डिटेल उसके रजिस्ट्रेशन नंबर या गाड़ी के नंबर प्लेट से निकाल सकते हैं। इसके लिए कई तरीके हैं, जैसे कि सरकार की vahan parivahan वेबसाइट या Acko ऐप। VAHAN एक सरकारी वेबसाइट है, जिस पर 285,768,212 वाहनों की डिटेल उपलब्ध है। इसमें सभी वो वाहन जो RTO ऑफिस से रजिस्टर हुए हैं, जिनमें कार, बाइक, ऑटो, कैब, बस, ट्रक, सब शामिल हैं, की डिटेल आपको मिल जाएगी।

ये पढ़ें: Digilocker पर ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज डिग्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य ज़रूरी सर्टिफिकेट कैसे सेव करें

ये पढ़ें: सड़क पर ओवर स्पीड के चालान से बचने का ये है सबसे सरल और असरदार तरीका

गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक की डिटेल ऑनलाइन कैसे चेक करें – How to check Vehicle Owner Details by Registration Number

1. Vahan Parivahan वेबसाइट से गाड़ी के मालिक की जानकारी कैसे निकालें

  • Vahan Parivahan वेबसाइट पर जाएँ – vahan.parivahan.gov.in/
  • यहां मोबाइल नंबर के साथ लॉग-इन करने का विकल्प होगा।
  • इसके नीचे create account पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर और मेल-आईडी डालकर अकाउंट बनाएं।
  • अब मोबाइल पर आये OTP को भरें और नया पासवर्ड बनाएं।
  • अब वापस लॉग-इन पेज नज़र आएगा, वहाँ लॉग-इन करें।
  • अब आप जिस भी गाड़ी की जानकारी चाहते हैं, उसका नंबर प्लेट वाला नंबर डालें।
  • फिर Captcha कोड भरते हुए, ‘Vahan search’ के विकल्प को चुनें।
  • आपको यहां सारी डिटेल मिल जाएँगी। इसमें RC, इंश्योरेंस, इत्यादि सं जानकारी शामिल होगी।

ये पढ़ें: Google Maps का नया फ़ीचर – किसी भी जगह का मौसम एयर एयर क्वॉलिटी ऐसे करें चेक

ALSO READ: Best Gaming Laptops With Intel Core Ultra 7 Intel CPU in India

2. SMS द्वारा गाड़ी के ओनर या मालिक का पता कैसे लगाएं

यहां भी Vahan ही आपकी मदद करेगी। इसके लिए इंटरनेट भी नहीं चाहिए।

  • अपने फ़ोन में मैसेज ऐप खोलें।
  • अब VAHAN<space> <गाड़ी का प्लेट नंबर> टाइप करें। उदहारण के लिए: VAHAN MH01TR3522
  • अब ये SMS 7738299899 नंबर पर भेज दें।
  • कुछ ही मिनटों में आपको एक SMS आएगा, जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम, RTO की डिटेल, RC, इंश्योरेंस, आदि सारी जानकारी होगी।

3. Acko App पर नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक जानकारी कैसे पाएं

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Acko App डाउनलोड करें।
  • अपने ऐप खोलकर उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर OTP के साथ वेरीफाई करें।
  • नीचे ‘Do more with Acko’ सेक्शन में जाकर ‘RTO Info’ पर क्लिक करें।
  • अब यहां गाड़ी का नंबर डालें।
  • जैसे ही आप नंबर डालेंगे, आपकी डिस्प्ले पर डिटेल आ जाएँगी।

ये पढ़ें: PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान है तरीका

ALSO READ: Sony Cameras Price List in India

4. Digit वेबसाइट पर गाड़ी ओनर की डिटेल, रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कैसे ढूंढें

  • GoDigit वेबसाइट पर जाएँ – godigit.com/traffic-rules/
  • यहां होम पेज पर कार, बाइक और ऑटो या कमर्शियल व्हीकल में से एक विकल्प चुनें।
  • अब यहां ओनर के नाम की जगह कोई भी नाम डालें
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना मोबाइल नंबर भरने का विकल्प आपको नज़र आएगा।
  • अब OTP भरें और नीचे “Get Details” पर क्लिक करें
  • आपको सारी डिटेल मिल जाएँगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

52 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version