Home टिप्स एंड ट्रिक्स Instagram पासवर्ड कैसे बदलें या भूल जाने पर कैसे रिसेट करें

Instagram पासवर्ड कैसे बदलें या भूल जाने पर कैसे रिसेट करें

1

Instagram पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप बन चुका है। तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के अलावा, इस ऐप पर लोग अपने दूर दराज़ बैठे परिवार के लोगों और दोस्तों से बातचीत भी करते हैं। साथ ही अब इसे बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। ऐप जितना ज़्यादा पॉपुलर होती जा रही है, उतना ही लोगों को अपने अकाउंट की प्राइवेसी को लेकर चिंता भी हो रही है। ऐसे में अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ दिनों के बाद यूज़र्स अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को बदलते रहे, तो अच्छा है।

काफी लोग अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को लगातार बदलते रहते भी हैं, तो अगर आप भी अपने Instagram अकाउंट की सेक्यूरोटी को लेकर चिंतित हैं, तो ऐसा करना एक अच्छा आईडिया है।

अगर आप स्मार्टफोन या लैपटॉप / कंप्यूटर द्वारा Instagram अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो यहां हम आपकी कुछ आसान स्टेप्स के साथ मदद कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Instagram अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें

अपने स्मार्टफोन द्वारा इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें – How to change Instagram password using your smartphone

  • अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • अब दायीं तरफ ऊपर की ओर मौजूद तीन लाइनें बनी हैं, उन पर क्लिक करें।
  • अब सामने आये विकल्प में Settings पर जाकर Security पर क्लिक करें।
  • अब यहां Password पर क्लिक करें।
  • यहां आप नया पासवर्ड बनाने के लिए ‘Previous Password’ भरें और अब ‘New Password’ डालें।
  • अब Save बटन के साथ इसे Save करें और बस हो गया।

लैपटॉप या PC द्वारा इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें – How to change Instagram password using your laptop or PC

  • सबसे पहले Google Chrome में Instagram खोलें और लॉग-इन करें।
  • अब यहां भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर जाएँ।
  • अब सामने विकल्पों में से Settings को चुनें।
  • अब Change Password विकल्प को क्लिक करें।
  • अब यहां अपना अभी वाला पासवर्ड और नया पासवर्ड भरें
  • अब यहां Change Password बटन दबा दें।

इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट कैसे करें – How to reset Instagram password

  • सबसे पहले लैपटॉप या PC में Instagram ऐप खोलें।
  • अगर आपका अकाउंट लॉग-इन है, तो उसे लॉग-आउट कर दें।
  • अब यहां Forgot Password बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना User name और मोबाइल नंबर भरें।
  • अब Instagram आपको उस नंबर पर एक मैसेज भेजेगा, जो आपने ऊपर भरा है। साथ ही रजिस्टर्ड आईडी पर मेल भी आएगी।
  • अब इस मैसेज या मेल की सहायता से आप लॉग-इन कर सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version