Home टिप्स एंड ट्रिक्स Nothing Phone 1 पर मिलेगा बम्पर ऑफर:- 33,999 रूपए का फ़ोन खरीदें,...

Nothing Phone 1 पर मिलेगा बम्पर ऑफर:- 33,999 रूपए का फ़ोन खरीदें, मात्र 9,999 रूपए में

0

नया साल आपके लिए कई सारी नई सौगात लेकर आ रहा है, जहाँ एक ओर इस साल तमाम ब्रैंड्स अपने नए फोन लॉन्च करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पिछले साल के कुछ बेहतरीन फोनों पर कई शानदार ऑफर भी मिल रहे हैं। इन ऑफर्स का इस्तेमाल कर आप महंगे से महंगे फोन को कम दाम देकर आसानी से खरीद सकते हैं। इससे पहले हमने यहां iPhone 13 और 14 Plus पर भी आपको बेस्ट डील बतायी हैं। और अब Nothing Phone 1 पर भी काफी अच्छा ऑफर उपलब्ध है। Nothing Phone 1 एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है, जिसे आप बिना किसी बैंक ऑफर के कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 1 की असल कीमत की बात की जाये तो, इसके तीन स्टोरेज वैरिएंट 33,999 से 38,999 रूपए में लॉन्च हुए थे। लेकिन आप इसे एक ख़ास तरीके की मदद से मात्र 9,999 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) रिव्यु: क्या ये वाकई मिड-रेंज फोनों की रेस में जीत पायेगा ?

यह भी पढ़े :-iPhone 15 और iPhone 15 Plus, हो सकते हैं सबसे किफ़ायती iPhone

ऐसे मिलेगा Nothing Phone 1 पर बम्पर ऑफर

Nothing Phone 1 के बेस मॉडल (8GB+128GB) की असल कीमत 33,999 है, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में यह फोन आपको 29,999 में प्राप्त होगा। फोन पर फिलहाल कोई बड़ा बैंक ऑफर तो नहीं मिल रहा है, लेकिन फोन पर आपको अच्छा एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा, जिसकी सहायता से आप इसके दाम को और कम कर सकते हैं। यदि आपको Nothing Phone 1 खरीदते समय अपने पुराने फ़ोन पर एक अच्छा एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो आप लगभग 20,000 रूपए तक की छूट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस भारी डिस्काउंट के बाद आपको ये Nothing Phone 1 आपको 9,999 रूपए का मिल सकता है।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) रिव्यु: क्या ये वाकई मिड-रेंज फोनों की रेस जीतेगा ?

Nothing Phone 1 स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 1 में आपको 6.5 इंच की फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, साथ ही इसमें हैप्टिक टच मोटर्स, HDR 10 प्लस और फ्रंट तथा बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन Qualcomm Snapdragon 778 प्लस चिपसेट से लेस है। फोन में आपको 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगी। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट, 8GB +128GB, 8GB +256GB और 12GB +256GB में उपलब्ध हैं। फोन में आपको 4500mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हालाँकि, बॉक्स के अंदर आपको चार्जर नहीं मिलेगा।

फोटोज के लिए Nothing Phone 1 में ड्यूल कैमरा सेटअप है, फोन का मेन कैमरा 50MP (Samsung JN1) है। फोन में 50MP Sony IMX766 सेंसर शामिल है। सेल्फी लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड NothingOS पर काम करता है। कम्पनी 3 साल का एंड्राइड सपोर्ट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच देने का वादा भी करती है।

यह भी पढ़े :- मात्र 9 मिनटों में 50% चार्ज होने वाला फ़ोन हुआ लॉन्च; इतनी कम कीमत के साथ बनेगा मिड-रेंज चैंपियन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version