इस फ़ोन को लॉन्च हुए कुछ दिन हो गए हैं और खरीदने से पहले अब ये सवाल उठता है कि चमकती लाइटों के अलावा वास्तव में ये कितना दमदार है। इसका जवाब आप जान सकते हैं इस रिव्यु में। 

Nothing Phone (1) रिव्यु

Phone 1 में फ्लैट डिज़ाइन है। दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 व साइडें रीसायकल एल्युमीनियम फ्रेम की हैं। फ़ोन पकड़ने में आरामदायक है। बैक पर LED स्ट्रिप इसे और आकर्षक बनाती है। 

डिज़ाइन 

इसमें 6.55-इंच FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले है। 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ये काफी ब्राइट है। हमें इसे इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं हुई। डिस्प्ले पर रंग भी चमकदार और प्राकृतिक हैं।

डिस्प्ले 

ग्लिफ इंटरफ़ेस 

इसमें सबसे अलग चीज़ है इसका ग्लिफ लाइटिंग सिस्टम। इससे आप कॉन्टैक्ट्स और नोटिफिकेशन के लिए अलग लाइट पैटर्न सेट कर सकते हैं, और बैटरी स्टेटस दिखाता है। 

प्रोसेसर 

Nothing Phone 1 में 6nm Snapdragon 778G है। ये पावर एफिशिएंट है और अच्छी परफॉरमेंस देता है। इसमें रोज़ के इस्तेमाल में कोई रूकावट नहीं दिखी। मल्टी-टास्किंग, गेमिंग, सोशल मीडिया, सब स्मूथ रहा। 

कैमरा 

इसमें 50+50MP के दो कैमरे हैं। प्राइमरी 50MP से ली गयी फोटो में रंग और डिटेल अच्छे हैं, जबकि अल्ट्रा-वाइड से तस्वीर लेने पर रंग बदल जाते हैं और डिटेल कम हो जाती है। 

कैमरा सैंपल 

कैमरा सैंपल

बैटरी 

इसमें 4500mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। लेकिन बॉक्स में चार्जर नहीं है। अगर हैवी यूज़र हैं, तो 5-6 घंटे, नहीं तो एक दिन आराम से ये बैटरी चल जाती है। 

कीमतें 

– 8GB+128GB – ₹32,999 – 8+256GB – ₹35,999 – 12+256GB – ₹38,999