iPhone 14 सीरीज़ में पहली बार Mini की जगह Plus वैरिएंट को शामिल किया गया। इसका कारण था iPhone 13 Mini को अच्छा रेस्पॉन्स ना मिल पाना। iPhone 14 Plus के साथ कंपनी ने Pro Max जितनी बड़ी डिस्प्ले, थोड़े कम दाम में पेश की। अब यही iPhone 14 Plus आपको 90,000 की लॉन्च प्राइस से कम होकर 65,000 रूपए से भी कम कीमत में मिल सकता है।
iPhone 14 Plus पर आया बम्पर ऑफर – iPhone 14 Plus Best Deal
iPhone 14 Plus को अभी दो ही महीने पहले ₹89,990 रूपए की शुरूआती कीमत में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था और अब ये Flipkart पर 4,000 रूपए कम, 85,990 रूपए में उपलब्ध है।
इसके बाद HDFC क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको सीधे 5,000 रूपए का कैशबैक और मिलेगा, जिसके बाद फ़ोन की कीमत 80,990 रूपए होगी।
आप Flipkart Axis बैंक कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं, जिस पर 5% की छूट (4,300 रूपए) है।
इसके अलावा यहां आपको 20,500 रूपए का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। आपके पास जो भी पुराना (अच्छी कंडीशन में ) फ़ोन है, आप उसे एक्सचेंज में लगाएं। उसकी स्थिति देखते हुए कंपनी एक्सचेंज ऑफर देगी और अधिकतम आपको इस पर 20,500 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है। इस ऑफर के बाद आप इस फ़ोन को आप 60,490 रूपए में खरीद सकते हैं और ये एक काफी अच्छी डील होगी।
iPhone 14 Plus स्पेसिफिकेशन
14 Plus में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही मिलेगी और ये 1200 निट्स HDR ब्राइटनेस के साथ आएगी। ये फ़ोन, पिछले iPhone 13 की तरह A15 Bionic प्रोसेसर पर चलता है, लेकिन अब इसमें नया iOS 16.2 रोलआउट किया जा रहा है, जिसमें कई नए फ़ीचर देखने को मिलेंगे। ये एक पावरफुल चिपसेट ज़रूर है, लेकिन लेटेस्ट चिपसेट A16 Bionic है, जो आपको iPhone 14 Pro और Pro Max में ही मिलेगा।
इसके अलावा यहां स्क्रीन के ऊपर वाइड नौच में नया ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा है। रियर पैनल पर 12MP प्राइमरी सेंसर, OIS, f/1.5 अपर्चर, के साथ अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसमें नया कैमरा फीचर Photonic Engine भी शामिल किया गया है।