यदि आपका फ़ोन चोरी हो गया है, तो उसे तुरंत ब्लॉक करें, क्यूंकि फ़ोन चोरी होने पर उसका उपयोग गलत कामों के लिए भी हो सकता है, साथ ही उसमें जो आपका सेंसिटिव डाटा है, उसका उपयोग आपको ब्लैकमेल करने या गलत तरीके से किया जा सकता है, जिससे आपको जेल का सामना भी करना पड़े। इस लेख में हमनें बताया है, कि चोरी होने पर फ़ोन को कैसे ब्लॉक करें? जिससे चोर आपके फ़ोन का उपयोग न कर पाएं।
चोरी होने पर फ़ोन को कैसे ब्लॉक करें?
यदि आपका फ़ोन चोरी हो गया है, तो आप उसको दो तरीकों से ब्लॉक कर सकते हैं, साथ ही उसका डेटा भी डिलीट किया जा सकता है। ताकि कोई भी आपके फ़ोन का डाटा यूज़ न कर पाएं साथ ही फ़ोन को आसानी से ट्रेस भी किया जा सके। जानते हैं, इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से।
ये पढ़े: Whatsapp नहीं चल रहा है, तो बिना डाटा गवाएं ऐसे ठीक करें
CEIR वेबसाइट से फ़ोन को कैसे ब्लॉक करें?
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में CEIR की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- यहाँ “Block Stolen/Lost Mobile” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक फॉर्म खुलेगा। इसमें “Device Information“, “Lost Information“, और “Mobile Owner Personal Information” की जानकारी भरें।
- सबसे आखिर में अपना चालू नंबर सबमिट करें, और “Get OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर “Declaration” के पास बने बॉक्स को टिक करें, और “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ये एक गवर्नमेंट पोर्टल है, इस फॉर्म को भरने पर यही से आपके फ़ोन को ब्लॉक कर दिया जायेगा, उसके बाद फ़ोन मिलने पर इसी वेबसाइट पर आकर अपनी डिटेल्स सबमिट करके आपको फ़ोन को वापस अनब्लॉक करना होगा।
ये पढ़े: एंड्राइड ऐप्स में इंटरनेट एक्सेस को कैसे ब्लॉक करें?
Find my device वेबसाइट से फ़ोन को कैसे ब्लॉक करें?
- सबसे पहले किसी भी अन्य फ़ोन या लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करें, और उस गूगल अकाउंट को लॉगिन करें, जो आपके चोरी हुए फ़ोन में लॉगिन है।
- अब “Find my device” वेबसाइट पर जाएं, और उस ईमेल को सिलेक्ट करें जो लॉगिन किया है।
- यहाँ उस ईमेल से कनेक्टेड सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी, इनमें से चोरी हुए फ़ोन के नाम पर क्लिक करें, और “Secure device” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक पॉपअप खुलेगा, यहाँ फिर से “Secure device” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करने पर आपका चोरी हुआ फ़ोन ब्लॉक हो जायेगा, और चोर उसे खोल नहीं पायेगा, इसके अतिरिक्त यहाँ “Factory reset device” का ऑप्शन भी है, जिससे आप अपने चोरी हुए फ़ोन का पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।






































