Home न्यूज़ Amazon ने भी शुरू की Pay Later सर्विस: जाने कैसे करे इस...

Amazon ने भी शुरू की Pay Later सर्विस: जाने कैसे करे इस सुविधा का इस्तेमाल

0
How to use Amazon Pay Later

Amazon ने साल 2018 में अपनी Amazon Pay सीरीज को पेश किया था इसके बाद से आपको Pay से जुड़े काफी ऑफर भी मिलने लगे थे। अब कंपनी ने इस पेमेंट सपोर्ट को और आगे बढ़ाते हुए Amazon Pay Later सीरीज को भी लाइव करने का निर्णय लिया है जो सीधे तौर पर Flipkart Pay Later को टक्कर देने के लिए पेश की गयी है।

यह सीरीज आपको किसी भी प्रोडक्ट पर आसानी से क्रेडिट प्राप्त करने का ऑफर देती है।

आप इन क्रेडिट से प्रोडक्ट खरीदने के अलावा बिलों का भी भुगतान कर सकते है।

जो प्रोडक्ट अपनी सिर्फ कैश-ऑन डिलीवरी पर पेश करती है उनको इस सर्विस से अलग रखा गया है।

आपको राशी का भुगतान करने के लिए भी नों-कॉस्ट EMI या आगामी महीने में एक साथ जमा करने का भी ऑप्शन दिया गया है।

अभी के लिए इसपर कोई अतिरिक्त फीस नहीं लागु होती है लेकिन 1.5 से 2% के इंटरेस्ट पर भी आप राशी को जमा कर सकते है।

अंतराल न्यूनतम राशी  अधिकतम राशी भुगतान का तरीका
1 महिना 0 10 हज़ार अगले महीने जमा करे
3 महिना 3 हज़ार 30 हज़ार EMI के जरिये भुगतान
6 महिना 6 हज़ार 60 हज़ार EMI के जरिये भुगतान
9 महिना 9 हज़ार EMI के जरिये भुगतान
12 महिना 9 हज़ार EMI के जरिये भुगतान

मयंक जैन, अमेज़न पे के लीडर क्रेडिट प्रोडक्ट मेनेजर ने कहा,” आप आज से इस सर्विस से बिलों का भी भुगतान कर सकते है। इस सर्विस के साथ आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर पेमेंट कर सकते है जहाँ भी Amazon Pay के जरिये भुगतान का सपोर्ट हो। 

कैसे करे अमेज़न पे लेटर (Amazon Pay Later) का इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल एप्लीकेशन या मोबाइल ब्राउज़र पर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ।
  2. इसके बाद KYC प्रोसेस को पूरा करे ताकि Pay Later फीचर के सपोर्ट को एक्टिवेट किया जा सके।
  3. एक बार KYC प्रोसेस पूरा हो जाये तो आप Amazon Pay Dashboard पर अपनी रजिस्ट्रेशन स्टेटस को देख सकते है। आने वाले समय में आपको यहीं पर सारा लेन-देन देख सकते है।
  4. KYC प्रोसेस से जुडी सभी जानकारी आप FAQ पेज पर देख सकते है।

अगर आप इस प्रोसेस के साथ अपनी Amazon Pay Later सर्विस को एक्टिवेट कर इसका लाभ उठा रहे है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमको जरुर बताएं।i

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version