Home टिप्स एंड ट्रिक्स 2024 में इन आसान स्टेप्स के साथ वोटर कार्ड के लिए करें...

2024 में इन आसान स्टेप्स के साथ वोटर कार्ड के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई

1

Voter ID कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण कागज़ात है, जिसके साथ आप अपना वोट डालने का एक महत्वपूर्ण दायित्व पूरा करते हैं। अपने देश में अपने नेताओं को चुनने का अधिकार आपको इसी वोटर कार्ड के ज़रिये मिलता है। आप वोटर कार्ड के बिना इलेक्शन (निर्वाचन प्रक्रिया) में हिस्सा नहीं ले सकते हैं या अपने क्षेत्र में अपने पसंद के नेता या पार्टी को नहीं चुन सकते हैं। साथ ही वोटर कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसे आप अपने एड्रेस प्रूफ (address proof) के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन भारत में बहुत से लोग अब भी ऐसे हैं, जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और वोट के ज़रिये अपने क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद रखते हैं, तो आप वोटर कार्ड के लिए बेहद आसानी से ऑनलाइन भी आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए आपको हम यहां पर पूरा प्रोसेस बता रहे हैं, कि आप किस तरह से ऑनलाइन Voter card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये पढ़ें: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, जिसमें सरकार द्वारा मिलता है 5 लाख का बीमा

वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे भरें फॉर्म

  • सबसे पहले आपको NVSP पोर्टल पर जाकर साइन-अप करके अकाउंट बनाना होगा। अब NVSP (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाएँ।
  • अब इसमें बायीं साइड पर पहला विकल्प है New registration for general electors, इसमें नीचे Fill Form 6 का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसके कई सेक्शन हैं। ये काफी ध्यान से भरें, क्योंकि इसमें गलती को बाद में सही करने की प्रक्रिया में काफी समय और मुश्किल लगते हैं।
  • इसमें सबसे पहले सेक्शन में अपना शहर, ज़िला और कोंस्टीटूएंसी भरें। अब नीचे स्क्रॉल करके Next बटन के साथ अगले पेज पर जाएँ।
  • अब अगले पेज पर आपको अपनी जानकारी भरनी है और फोटो अपलोड करना है। इसके बाद फिर Next बटन दबाएं।
  • अगले पेज पर आपको आपके परिजन (पिता, पत्नी, पति) की डिटेल देनी है। (यहां वही नाम और अक्षर भरें, जो आपकी अन्य ऑफिशियल आईडी में है, वरना वोटर कार्ड पर ये नाम गलत आएंगे। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब अगला पेज कॉन्टैक्ट डिटेल का है। यहां Self सेलेक्ट करें और नीचे वही मोबाइल नंबर दें, जो आपके आधार से लिंक है। अब OTP के साथ वेरीफाई करें। ई-मेल आईडी भी दें। अब Next क्लिक करें।
  • अब यहां अपना आधार नंबर दें (अगर नहीं है, तो दूसरा विकल्प चुनें) और Next पर क्लिक करें।
  • इससे अगले पेज पर आपको अपनी जन्म तिथि भरनी है और नीचे उसे वेरीफाई करने के लिए आधार, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या 10वीं / 12वीं की मार्कशीट में से कोई एक डॉक्यूमेंट चुनना है। इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और फिर Next पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना एड्रेस (घर का पता) यहां भरें और पूरी डिटेल के साथ। अब घर के पते के वेरिफिकेशन के लिए यहां कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब Next का बटन दबाएं और अगले पेज पर आपको डिसेबिलिटी (अगर कोई है तो) की जानकारी देनी है और इसके लिए भी डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट प्रूफ के तौर पर अपलोड करना है।
  • अब अगला पेज Declaration का है, जिसमें आपको स्टेट, जिला, इत्यादि भरना है और फिर Captcha कोड भरने का विकल्प आएगा, इसे भरें और Preview and Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका भरा हुआ पूरा फॉर्म नंबर 6 आएगा, इसमें हर जानकारी अच्छी तरह से चेक करें। इसे स्क्रॉल करते हुए अंत में Submit का बटन क्लिक करें।
  • अब सबमिट करने के बाद आपको एक रेफ्ररेंस नंबर मिलेगा, इसे कहीं लिख लें या संभल कर रखें, इससे आपको स्टेटस जानने में मदद मिलेगी।

वोटर आईडी एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • इसके लिए भी पहले आपको वोटर सर्विस पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब इसमें बाएं कोने में ऊपर Track Application Status का विकल्प क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर जो रेफ़्रेन्स नंबर आपने फॉर्म 6 सबमिट करते टाइम नोट किया था, उसे भरें और अपना स्टेट चुनें।
  • अब Submit करें और आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा।

ये पढ़ें: क्या है NREGA और अपना नाम NREGA जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन कैसे चेक करें (2023)

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version