Home टिप्स एंड ट्रिक्स आधार खो गया है ? इस तरह ऑनलाइन पाएं डुप्लीकेट आधार कार्ड

आधार खो गया है ? इस तरह ऑनलाइन पाएं डुप्लीकेट आधार कार्ड

0

आधार कार्ड एक बेहद ज़रूरी पहचान पत्र है और अब भारत में यही सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में आधार कार्ड खो जाने पर या चोरी हो जाने पर काफी समस्या होती है। लेकिन अब आप आसानी से डुप्लीकेट आधार कार्ड कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको आपका आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट आईडी याद नहीं भी है, तो भी आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नज़दीकी आधार सेंटर से आप आधार कार्ड वापस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड कहीं यात्रा करने से लेकर अस्पताल में भर्ती होने तक और बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर दफ्तर में पहचान पत्र के रूप में जमा करवाने तक बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिए सभी लोग आधार को हर समय अपने साथ रखते हैं। लेकिन कभी कहीं अगर ये खो जाए तो चिंता ना करें, अब आप ऑनलाइन ही डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए आवेदन भर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –

ये पढ़ें: बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करना अनिवार्य, जानिए कैसे और कहाँ करें अपडेट

डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

डुप्लीकेट ई-आधार के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ? – How to Apply For Duplicate e-Aadhaar Card ?

  • सबसे पहले UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की वेबसाइट पर जाएँ और वहाँ My Adhaar पर Adhaar Services के नीचे ‘Retrieve Lost / Forgotten Adhaar’ पर क्लिक करें। या सीधे यहीं क्लिक करें – https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid
  • अब यहां आधार नंबर (UID) या एनरोलमेंट नंबर (EID) चुनें।
  • अपनी मांगी गयी जानकारी दें, जैसे नाम, ई-मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, इत्यादि।
  • अब डिस्प्ले नज़र आ रहे, सिक्योरिटी कोड को भरें और ‘Send OTP’ का बटन दबाएं।
  • अब आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा, उसे यहां भरें।
  • इसके बाद आपका ई-आधार आपके ई-मेल आईडी पर पहुँच जायेगा।

डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ? – How To Apply For Duplicate Adhaar Card Online

UIDAI के नियमों के अनुसार, आप आसानी से Aadhaar PVC Card (पॉलीविनयल क्लोराइड कार्ड) के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ – https://uidai.gov.in/en/
  • My Adhaar विकल्प में नीचे ‘Order Aadhaar PVC Card’ को चुनें।
  • अब यहां अपना 12 अंकों का आधार या 28 अंकों का EID नंबर भरें और सिक्योरिटी कोड भी।
  • अब नीचे एक बॉक्स होगा, जिसे केवल तभी टिक करें, जब आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक नहीं है।
  • अगर लिंक किया है, तो आप सीधे myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर PVC कार्ड का आवेदन भर सकते हैं।
  • इसके बाद ‘Send OTP’ का बटन दबा दें।
  • दोनों ही स्थितियों में आपने जो मोबाइल नंबर दिया है, उस पर OTP आएगा, उसे यहां भर दें।
  • अब यहां आप अपने आधार के भरे सारे डिटेल दुबारा देख या चेक कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का पेज खुलेगा, जिसमें आप UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।
  • इसके बाद पेमेंट स्लिप को डाउनलोड कर लें।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका नया आधार आपके नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में 5 दिनों में पहुँच जाता है।
  • इसके बाद ये स्पीड पोस्ट द्वारा आपके घर के पते पर पहुंचा दिया जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version