हाल ही में google अपना नया App Google Wallet लॉन्च किया है जो Google Pay के साथ ही मिल के काम करेगा। ये एक प्रकार का डिजिटल लॉकर है, इसमें आप Digilocker की तरह ही अपने सभी डाक्यूमेंट्स रख सकते हैं, और कभी भी कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Google Wallet में movie tickets कैसे add करें? क्यूंकि आप Google Pay से movie tickets परचेस करके इसमें स्टोर करके रख सकते हैं और थिएटर जाने पर इसी में से टिकट्स दिखा कर मूवी देख सकते हैं। जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से।
खरीदते टाइम Google Wallet में Movie Tickets कैसे Add करें
यदि आप मूवी टिकट खरीदते समय ही Google Wallet में add करना चाहते हैं, इसका सबसे आसान तरीका है, कि जब आप किसी Google Pay या app से टिकट्स का भुगतान करेंगे तो भुगतान के समय ही आपको टिकट्स को google wallet में add करने के लिए ऑप्शन मिल जायेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप सीधे टिकट्स को वॉलेट में ऐड कर पाएंगे और बाद में आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। ये ऑप्शन तभी एप्लीकेबल होगा जब वो app या वेबसाइट google wallet के साथ इस सुविधा के लिए मर्ज होगी।
ये पढ़े: Microsoft Office Free में कैसे इस्तेमाल करें (सबसे आसान तरीका)
मैन्युअल रूप से Movie Tickets को Wallet कैसे Add करें
यदि आपने पहले ही movie tickets खरीद ली हैं, और बाद में आप उसे Google Wallet में add करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Wallet डाउनलोड करें, और अपने ईमेल या नंबर से लॉगिन करें।
- अब किसी भी प्लेटफार्म पर जाएं और मूवी टिकट्स खरीदें। टिकट्स खरीदने पर आपके ईमेल पर मेल आएगा।
- Google Wallet खुद ही ईमेल के जरिये टिकट्स को वॉलेट में add कर लेता है।
- यदि टिकट्स वॉलेट में add नहीं होती है, तो आपको आये हुए ईमेल में ही “Add to Google Wallet” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- टिकट्स Google Wallet में add हो जाएगी।
ये पढ़ें: Movies और TV शो कैसे डाउनलोड करें(6 आसान तरीकें)
निष्कर्ष
इस लेख में हमनें Movie Tickets को Google Wallet में Add करने का तरीका बताया है, जिसमें खरीदते टाइम, और बाद में मैन्युअली टिकट्स को कैसे ऐड करना है, ये दोनों तरीके बताये हैं। भविष्य में आप जब भी टिकट्स को ऐड करेंगे तो ये app आपको बुक की गयी टिकट के शो टाइम के बारे में पहले ही याद दिला देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।