Home टिप्स एंड ट्रिक्स PhonePe UPI को अपने आधार कार्ड द्वारा कर सकते हैं एक्टिवेट, फॉलो...

PhonePe UPI को अपने आधार कार्ड द्वारा कर सकते हैं एक्टिवेट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

19

नोटबंदी और उसके बाद कोरोना में दूरी बनाये रखने के दौर में, धीरे धीरे डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा मिला और अब फ़ोन पर मात्र एक स्कैनिंग से UPI द्वारा किसी भी चीज़ की पेमेंट करना या कहीं पैसे भेजना इतना आसान हो गया है कि दुकानों से अस्पतालों तक स्कैनर मिलेंगे। इसके लिए लोग कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें काफी पॉपुलर है PhonePe, जिसके फिलहाल 350 मिलियन रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता हैं। PhonePe एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके साथ यूज़र सीधे अपने बैंक अकाउंट से UPI द्वारा डिजिटल पेमेंट कहीं से भी कर सकता है। लेकिन इसके लिए आपके PhonePe अकाउंट पर UPI एक्टिवेट होना चाहिए और इसी प्रक्रिया को आप और आसानी से पूरा कर सकते हैं। PhonePe पर अब आप अपने आधार नंबर से भी UPI एक्टिवेट कर सकते हैं।

ये पढ़ें: एक ही Whatsapp नंबर को दो अलग स्मार्टफोनों पर कैसे इस्तेमाल करें, ये है आसान तरीका

अब तक किसी भी पेमेंट ऐप पर UPI एक्टिवेट करने के लिए आपके अकाउंट के डेबिट कार्ड की डिटेल भरनी अनिवार्य थी और उसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर OTP आएगा, उसे भरने के बाद ही आप UPI एक्टिवेट कर सकते थे। लेकिन अब PhonePe ने आधार कार्ड द्वारा भी UPI एक्टिवेट करने का आसानी तरीका पेश किया है, जिसमें डेबिट कार्ड की ज़रुरत नहीं होगी। इसके साथ अब और ज़्यादा लोग UPI एक्टिवेट करके, डिजिटल पेमेंट्स में भागीदार हो सकेंगे।

ये पढ़ें: ऐसे करें अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

आधार कार्ड द्वारा PhonePe पर UPI कैसे एक्टिवेट करें – How to activate PhonePe UPI with Aadhaar card

  • अपने फ़ोन पर PhonePe पेमेंट्स ऐप डाउनलोड करें।
  • अब इसमें फ़ोन नंबर और उस पर आये OTP के साथ लॉग-इन करें।
  • अब इसमें My Money का विकल्प चुनें।
  • अब सामने आये पेज पर Payments Method ऑप्शन चुनें।
  • यहां “Select your bank” को चुनें और अब “Add New Bank Account” पर क्लिक करें।
  • यहां आपको केवल अपने बैंक का नाम चुनना है और अपने मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट से लिंक हो) को भरना है।
  • इसके बाद PhonePe अपने आप आपके बैंक डिटेल फेच कर लेगा।
  • अब आपको एक UPI पिन सेट करना है, जो 6 अंकों का होता है।
  • आपके सामने डेबिट कार्ड या आधार कार्ड के साथ UPI सेट करने का विकल्प आएगा, इसमें “Adhaar Card” चुनें और अपने आधार के आखिरी 6 अंक भरें।
  • अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे भरते हुए UPI एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version