Home न्यूज़ कैसे हिस्सा बने Reliance की 43rd AGM मीटिंग का हिस्सा Whatsapp Chatboat...

कैसे हिस्सा बने Reliance की 43rd AGM मीटिंग का हिस्सा Whatsapp Chatboat Assistant के साथ

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज Whatsapp चैट-बॉट शुरू किया है जिसके तहत कंपनी के शेयरहोल्डर्स, मीडिया और आम जनता भी RIL के आगामी AGM से जुड़े सभी सवाल पूंछ सकते है। कोरोना वायरस की वजह से इंडिया में स्थिति अभी की काफी खराब बनी हुई है। इसी को देखते हुए कंपनी पहले बाफ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर रही है।

हर साल की तरह इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries इस साल भी मीटिंग का आयोजन कर रही है जिसमे वो अपने सभी शेयर होल्डर्स को इनवाइट करती है। इस साल वर्चुअल मीटिंग की वजह से ही कंपनी ने चैटबॉट को पेश किये है जी यूजर की हरा तरह से मदद करेगा चाहे बाद वोटिंग की हो या कुछ भी सवाल पूछने की।

Reliance AGM Whatsapp Chatbot Assistant

ये चैटबॉट रिलायंस की सब-कंपनी Haptik Technologies ने बनाया है। Jip Haptik ने +91-7999111111 नंबर पेश किया है जिसके साथ आप चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते है।

यह चैटबॉट सभी सवालों के अलावा इवेंट टाइमिंग, जनरल FAQs, AGM गाइडलाइन्स, वोटिंग के आलावा लिंक्स और डाक्यूमेंट्स का भी इस्तेमाल करने में सहायक साबित होगा।

RIL Whtsapp Chatbot असिस्टेंट को कैसे करे इस्तेमाल:

  • सबसे पहले फोन में +91-7977111111 नंबर को सेव करे और फिर व्हाट्सएप्प के जरिये उस नंबर पर hi का मैसेज करे।
  • चैटबॉटम आपको मैसेज के रिप्लाई में लगभग सभी ऑप्शन की लिस्ट पेश कर देगा। अब आपको अपने पसंद के ऑप्शन के अनुसार रिप्लाई करना होगा।
  • एक बार वैलिड ऑप्शन को रिप्लाई करने के बाद आपको सलूशन के तौर पर एक रिप्लाई मिल जायेहा जिसपर आपके विकल्प से जुडी सभी जानकरी दी गयी होगी।
  • इसके बाद यूजर अपनी पसंद के ऑप्शन के जरिये प्रोसेस को आगे बढ़ा सकता है।

रिलायंस की यह नयी व्हाट्सएप्प सर्विस सभी प्लेटफार्म और डिवाइसों पर काम करेगी। यह चैटबॉट दिन के 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन काम करेगा।

इस साल की AGM काफी रोचक होने वाली है क्योकि ऑनलाइन होने के साथ-साथ पिछले कुछ महिनोए में कंपनी ने Facebook के साथ डील, Jio Meet एप्लीकेशन लांच के अलावा लगभग 10 से ज्यादा इन्वेस्टर के साथ मिलकर कंपनी को क़र्ज़ मुक्त कर दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version