Huawei के सब ब्रांड Honor ने आज Honor 30 Lite को लांच करने के साथ ही अपनी X10 सीरीज के तहत Honor X10 Max को भी लेटेस्ट MediaTek Dimensity 800 5G चिपसेट के साथ लांच किया है, जिसमे आपको 8GB तक की रैम और 7-इंच से भी बड़ी डिस्प्ले देंखने को मिलती है तो चलिए फोन की स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालते है:
Honor X10 Max की कीमत और उपलब्धता
चीन में Honor X10 Max को ब्लैक, सिल्वर, और ब्लू रंग में बेचा जाएगा। डिवाइस के 6GB+64GB मॉडल को 1899 युआन, तथा 6GB+128GB मॉडल को 2099 युआन की कीमत में पेश किया है। डिवाइस के टॉप मॉडल यानि 8GB + 128GB मॉडल को 2499 युआन की कीमत पर आप खरीद सकते है।
Honor X10 Max के फीचर
Honor X10 Max में आपको सामने की तरफ 7.09 -इंच की FHD+ (1080×2400 पिक्सेल) LCD डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। फोन को बेहतर प्रदर्शन देने के लिए इसमें MediaTek DImensity 800 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ आपको 6GB/8GB की रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।
यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन
फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल कैमरा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा है।
इन सबके अलावा यह फोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी 2.0, 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 174.4×84.91×8.3 मिलीमीटर है और वज़न 227 ग्राम तथा यहाँ पर 5000mAh की बैटरी भी दी गयी है।
Honor X10 Max के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Honor X10 Max |
डिस्प्ले | 7.09-इंच की FHD+ LCD (1080×2280 पिक्सेल) डिस्प्ले, 780निट्स ब्राइटनेस |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर |
रैम | 6GB/8GB |
इंटरनल स्टोरेज | 64GB/128GB/256GB, 256GB तक बढ़ा सकते है |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड पाई आधारित Magic UI 3.1.1 |
रियर कैमरा | 48MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 8MP |
बैटरी | 5,000mAh, 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग |
अन्य | 5G ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक |
कीमत | 1,899 युआन / 2,099 युआन / 2499 युआन |