जल्द ही Snapdragon 8 Elite चिपसेट लॉन्च होने वाला है, और सभी को इस चिपसेट द्वारा संचालित होने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन का इंतज़ार है। काफी समय से ये खबरें आ रही थी, कि Xiaomi Snapdragon 8 Elite द्वारा संचालित होने वाला पहला फ़ोन होगा, बाद में OnePlus की जानकारी भी सामने आयी थी, लेकिन हाल ही में Honor ने इस चिपसेट द्वारा संचालित होने वाली पहली Honor Magic 7 सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 सीरीज: MediaTek नहीं Snapdragon चिपसेट के साथ आएंगे फ़ोन, खास फीचर्स लीक
Honor Magic 7 सीरीज लॉन्च की तारीख
कंपनी ने अपनेआधिकारिक Weibo अकाउंट पर एक पोस्ट के माधयम से जानकारी साझा की है, जानकारी के अनुसार कंपनी इस महीने दो अलग अलग इवेंट्स करने वाली है, जिसमें से पहला इवेंट 23 अक्टूबर को होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी MagicOS 9.0 को पेश करेगी, ये Android 15 आधारित OS होने वाला है, जिसमें खास AI पर फोकस किया गया है।
इसके अतिरिक्त कंपनी 30 अक्टूबर को Honor Magic 7 सीरीज लॉन्च कर सकती है और रिपोर्ट्स के अनुसार ये सबसे पहली सीरीज हो सकती है, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होगी, हालाँकि इसके बारे में पूर्ण रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Honor Magic 7 सीरीज फीचर्स
फ़िलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन लीक्स के अनुसार इस सीरीज के Magic 7 और Magic 7 Pro दोनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल Omnivixion OV50H प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल Samsung HP3 अल्ट्रा वाइड कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Magic 7 में 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि प्रो मॉडल में 2K OLED डिस्प्ले मिलने की उमीद है। दोनों ही फ़ोन्स में IP68/69 रेटिंग की सुरक्षा दी जा सकती है, इसके अतिरिक्त प्रो वर्जन को सेटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में AI एजेंट और AI पर्सनल असिस्टेंट को भी शामिल किया गया है।
ये पढ़ें: Reliance ने पेश किये नए Jio ISD प्लान्स, 39 रूपए की शुरुआती कीमत से 21 देशों में बात कर पाएंगे
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































