काफी समय से फोल्डेबल फोन्स चलन में हैं, और अब हाल ही में Huawei ने Tri-fold डिजाइन लॉन्च किया था, सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के लिए नए नए डिजाइन को अपना रही है, इसी के चलते Honor ने हाल ही में एक नए डिजाइन वाले डिस्प्ले को पेटेंट करवाया है। आगे Honor एस्टेंडिबल स्लाइडिंग डिस्प्ले पेटेंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: One UI 7 बीटा प्रोग्राम 5 दिसंबर को होगा रोलआउट, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Honor एक्सटेंडिबल स्लाइडिंग डिस्प्ले पेटेंट
हाल ही में Honor के स्लाइडिंग डिस्प्ले पेटेंट को CNIPA वेबसाइट पर मॉडल नंबर (CN 118582642 A) के साथ देखा गया है। इसे सबसे पहले चीनी पब्लिकेशन IT Home द्वारा देखा गया है।
बात करें डिजाइन की तो इस पेटेंट में एक ऐसे डिस्प्ले स्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है, जिसमें आसानी से डिस्प्ले को स्लाइड करके बड़ा किया जा सके। इसमें दो स्क्रीन पार्ट्स का उपयोग किया जा सकता है, और इन्हें इलास्टिक बीम्स की सहायता से कनेक्ट किया जा सकता है। ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होगा कि स्क्रीन को बड़ी करते समय उस पर ज्यादा स्ट्रेस न आए।
इतना ही नहीं, इसमें एक लीनियर मोटर का भी उपयोग किया जाएगा , जिससे आसानी से डिस्प्ले को स्लाइड किया जा सके। इसमें कुछ अन्य सहायक कंपोनेंट्स भी काम करेंगे, जिससे सुचारू रूप से डिस्प्ले को वापस खींचा जा सके। यदि सभी कंपोनेंट्स अच्छे से काम करेंगे, तो इस डिजाइन को बाजार में पेश किया जा सकता है।
स्लाइडिंग डिस्प्ले फायदेमंद हो सकता है
ये एक यूनिक और आकर्षित डिजाइन हो सकता है, जिसके माध्यम से बेहतर मल्टीटास्किंग की जा सकती है। इसका उपयोग खास गेमिंग करते समय किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त यदि आप बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखना चाहते हैं, तब भी ये डिजाइन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
इन सब के अतिरित ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर करना काफी आसान होता है, ऐसे में इतनी बड़ी स्क्रीन वाले फोन को हम हमारी जेब में लेकर नहीं घूम सकते हैं। बात करें, फोल्डेबल फोन्स की तो वो भी बड़ी स्क्रीन के साथ आते हैं, लेकिन कई बार गेमिंग और स्क्रोलिंग के दौरान उनमें डिस्प्ले इंटरएक्शन का अनुभव बेकार हो जाता है, क्योंकि डिस्प्ले बीच में से हल्का सा उठा हुआ रहता है। इस पेटेंट में हमें इस तरह की चीजें देखने के लिए नहीं मिलेगी।
ये पढ़ें: Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।