Honor Choice Watch रिव्यु: कम कीमत में अच्छा अनुभव

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Honor ने हाल ही में अपने फ़ोन Honor X9b के साथ अपनी पहली नयी Honor Choice Watch भी लॉन्च की। Honor की ये एंड्राइड स्मार्टवॉच एक बजट वियरेबल है, जिसमें कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट सेंसर, कैलोरी ट्रैकर, कई एक्सरसाइज़ और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे सभी स्पेसिफिकेशन, जो आपको एक मिड-रेंज स्मार्टवॉच में मिलते हैं, मात्र 6,499 रुपए की कीमत पर दिए गए हैं। साथ ही इस कीमत के अनुसार Honor Choice Watch देखने में भी अच्छी है। 

अब प्रश्न ये है कि डिज़ाइन और कई फीचरों के साथ आने वाली ये स्मार्टवॉच क्या रोज़ की एक स्मार्टवॉच की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम है या नहीं ? इसमें मौजूद सभी ट्रैकर सही नंबर बताते हैं या नहीं और मात्र 6,000 रुपए के बजट में क्या Honor Choice Watch बाज़ार में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी ? 

हमने इस स्मार्टवॉच को लगभग 1 सप्ताह इस्तेमाल किया है और इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस Honor Choice Watch रिव्यु में देने की कोशिश की है।  

Honor Choice Watch रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.9/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

हेल्थ ट्रैकर

बैटरी

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

सीधे जाएँ..


खूबियाँ

  • AMOLED डिस्प्ले काफी ब्राइट है
  • हेल्थ ट्रैकर सही रीडिंग बताते हैं
  • डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी अच्छे हैं
  • ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
  • लम्बी बैटरी लाइफ

खामियाँ

  • सिंक होने में थोड़ा समय लगता है
  • कीमत थोड़ी ज़्यादा है
  • डाटा को Google Fit या अन्य कहीं सिंक या एक्सपोर्ट नहीं कर सकते

Honor Choice Watch कीमतें

  • ₹6,499

Honor Choice Watch रिव्यु: डिज़ाइन

सबसे पहले Honor Choice Watch के डिज़ाइन की बात करते हैं। हालांकि ये प्लास्टिक से बनी है, लेकिन मज़बूत है और देखने में सस्ती नहीं लगती। घड़ी में आपको एक आयातकार, जिसके कोने गोल शेप में है, डायल मिलेगा। इसकी प्रेरणा Apple Watch ही है। वैसे डायल अच्छा लगता है, लेकिन मेरे जैसे लोग, जिनकी कलाई पतली है, शायद उनके हाथों में ये बड़ा डायल बहुत अच्छा ना लगे। 

 1.95-इंच के डायल के साथ आने वाली ये स्मार्टवॉच काफी हल्की है और आराम से पहनी जा सकती है। मैंने इसे पहनकर कुछ दिन वॉक (सैर) की है, और थोड़े समय के बाद पता नहीं चलता कि ये आपके हाथ में है भी या नहीं। आप पूरा दिन इसे हाथ में पहनकर आराम से घूम सकते हैं। इस स्मार्टवॉच के दायीं एज पर एक बटन है, जिसे एक बार दबाने पर ये ऐप्स दिखाता है और डबल टैप करने पर एक्सरसाइज़ सेक्शन में ले जाता है। बीच में AMOLED डायल है, जिसके चारों साइड मेटालिक पेंट के साथ नज़र आते हैं और बायीं साइड पर इसके स्पीकर हैं। 

नीचे की तरफ इसमें प्लास्टिक कवर और बीच में सेंसर हैं। नीचे मौजूद सेंसर हार्ट रेट मापने पर हरे रंग की LED लाइट में चमकते हैं और SpO2 ट्रैकर करते समय ये लाइट लाल रंग में चमकती है। 

इसमें रबर स्ट्रैप काले रंग के हैं, लेकिन ये बदले जा सकते हैं। ठीक Apple Watch की तरह, Honor ने भी इन्हें डायल के नीचे टक किया है, जिससे ये देखने में भी अच्छे लगते हैं और आसानी से निकालकर आप इनकी सफाई भी कर सकते हैं। हाथ में बाँधने के लिए इन स्ट्रैप्स में मेटल का बकल है, जिसके साथ आप एक हाथ से आसानी से घड़ी को अपनी कलाई पर बाँध सकते हैं और ये उसके बाद पूरे दिन हिलती नहीं है। इसके अलावा ये स्मार्टवॉच  5ATM सर्टिफिकेशन के साथ पानी से भी सुरक्षित है। इसका माप 49.7 × 39.9 × 10.2 mm है और वज़न मात्र 45 ग्राम। कुल मिलाकर डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छे हैं।

Amazfit BIP 5 रिव्यु: डिस्प्ले

HONOR Choice Watch में 1.95-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिस पर काफी साफ़ और अच्छे विज़ुअल दिखते हैं। 410 × 502 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आने वाली इस 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले में 550 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले काफी स्मूथ और साफ़ है और एक प्रीमियम अनुभव देती है। तेज़ रौशनी में भी आप ट्रैकर के नतीजों को स्क्रीन पर देख पाएंगे। टच भी काफी रेस्पॉन्सिव है, जैसे ही आप किसी भी ऐप या एक्सरसाइज़ आइकॉन को टच करते हैं, ये तुरंत ऑन हो जाते हैं। 

वॉच आपके हाथ में बंधी हो या टेबल पर रखी हो, जैसे ही आप इसे उठाते हैं स्क्रीन अपने आप ऑन हो जाएगी और कुछ ही सेकेंडों में ये वापस बंद हो जाती है, जिससे बैटरी लम्बी चले। हालांकि अडैप्टिव ब्राइटनेस ना होने के कारण आपको स्थिति के अनुसार बार बार ब्राइटनेस एडजस्ट करनी पड़ती है। 

हालांकि परफॉरमेंस को लेकर कोई इशू नहीं हैं। 

Honor Choice Watch रिव्यु: परफॉरमेंस

HONOR Choice Watch को अच्छे तरीक से इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन में Honor Health ऐप डाउनलोड करना ज़रूरी है। इस ऐप ने फ़ोन में डाउनलोड होने में कोई ख़ास समय नहीं लगाया, हालांकि घड़ी के साथ कनेक्ट करने में थोड़ा समय लगा, क्योंकि ये Watch को डिटेक्ट नहीं कर रही थी। हालांकि उसके बाद ऐप में लॉग-इन करना आसान था। सबसे अच्छी बात ये है कि ऐप से सिंक होने के बाद सभी और वॉच काफी स्मूथ चलते हैं। साथ ही स्मार्टवॉच से ट्रैक किया हुआ डाटा ऐप के साथ तुरंत सिंक हो जाता है। 

इसमें ऊपर से स्वाइप करने पर क्विक सेटिंग्स मिलती हैं जैसे DND, फ्लैशलाइट, सेटिंग्स सेक्शन, डिस्प्ले आपको कितनी देर ऑन रखनी है, म्यूट, इत्यादि। वहीँ जब आप बायींतरफ से स्वाइप करते हैं तो वैदर, म्यूज़िक कंट्रोल, फेवरेट कांटेक्ट, जैसे विजेट नज़र आते हैं। वहीँ दायीं से बायीं तरफ स्वाइप करने पर आप एक्टिविटी रिकॉर्ड, एक और स्वाइप करने पर हार्ट सेंसर, SpO2 सेंसर, इत्यादि  ट्रैकिंग देख सकते हैं। 

इसके अलावा इसी स्मार्टवॉच से आप म्युज़िक को प्ले और पॉज, ट्रैक बदलना, नोटिफिकेशन में आये मैसेज को पढ़ना, इत्यादि काम भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आप अपने फ़ोन भी स्मार्टवॉच से ही उठा सकते हैं और बात कर सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि इससे कॉलिंग का अनुभव मेरी उम्मीद से बेहतर रहा। कॉलिंग के दौरान दूसरी तरफ से आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही थी और कहीं कोई लैग नहीं था। 

हेल्थ ट्रैकिंग फ़ीचर 

इसमें लगभग सभी वो हेल्थ फ़ीचर हैं, जो आपको अन्य मिड-रेंज स्मार्टवॉच में मिलते हैं। Honor Choice Watch के साथ आप ब्रीथिंग एक्सरसाइज़, वॉटर रिमाइंडर, जैसी छोटी चीज़ों से लेकर अपने हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन तक सभी चीज़ों को ट्रैक कर सकते हैं। बायीं से दायीं साइड स्वाइप करने कर सबसे पहला आइकॉन एक्सरसाइज़ का मिलता है जिसमें वॉक, रन, स्विमिंग, माउंटेनीयरिंग इत्यादि जैसी सभी एक्सरसाइज़ मौजूद हैं। इनमें से किसी पर भी टैप करें और ये आपको एक्सरसाइज़ खत्म होने पर उसकी पूरी जानकारी देगी। 

मैंने इसमें आउटडोर वॉक सेलेक्ट करके, लगभग 40 मिनटों की सैर की और इसके डाटा को Apple Watch के साथ मिलाया, तो इसके स्टेप काउंट और दूरी बिलकुल सही थे ,हालांकि कैलोरी काउंटिंग में मुझे थोड़ा फर्क नज़र आया, लेकिन इनकी कीमतों में अंतर देखते हुए उतने को नज़रअंदाज़ बिलकुल किया जा सकता है। 

Honor Choice Watch Outdoor run distance
Apple Watch outdoor run distance

इसके अलावा हार्ट सेंसर और SpO2 सेंसर भी काफी हद तक सही रीडिंग देते हैं, जो कि कभी कभी कुछ बजट स्मार्टवॉच नहीं कर पातीं। मैंने इसकी स्लीप ट्रैकिंग की तुलना भी Amazfit स्मार्टवॉच से की है और ये काफी अच्छे से आपकी लाइट, डीप और REM स्लीप की रीडिंग बताती है। 

इसमें कुल मिलाकर 120 स्पोर्ट्स मोड हैं। अगर इनमें से ये सभी सही रीडिंग न भी दें तो, इतना तो पक्का है कि आपके रोज़ के दिन खत्म होने पर स्टेप काउंट, कैलोरी, और जो साधारण एक्सरसाइज़ की है, उसकी रीडिंग ये घड़ी काफी सही बताती है। 

Honor Choice Watch रिव्यु: सॉफ्टवेयर

Honor Health ऐप के साथ आप इस स्मार्टवॉच को android और iOS दोनों फोनों से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐप के होम पेज पर ही स्टेप, वर्कआउट टाइम, कैलोरी काउंट दिखेगी। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको और भी कई सेक्शन नज़र आएंगे। 

इस ऐप में आप मेन्सुरल साइकिल ट्रैकिंग के लिए कैलेंडर जोड़ सकते हैं, एक्सरसाइज़ टैब में जाकर की हुई एक्सरसाइज़ की पूरी डिटेल (उदाहरण के लिए स्टेप काउंट में से कितना आपने बाहर आउटडोर वॉक में पूरा किया), कितनी दूरी तय की, कैलोरी, इत्यादि देख सकते हैं। 

इसके अलावा ऐप से आप में ढ़ेरों वाच फेस में से अपनी पसंद का चुन सकते हैं, स्लीप म्युज़िक  लगा सकते हैं। साथ ही ऐप में स्ट्रेस रिलीफ ब्रीथिंग एक्सरसाइज़, वॉकिंग का मैप, स्ट्रेस टेस्ट जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं। 

लेकिन एक कमी जो यहां दिखती है वो ये है कि आप मेल, WhatsApp के नोटिफिकेशन देख तो सकते हैं, लेकिन रिप्लाई करने के लिए आपको स्मार्टफोन की ही ज़रुरत पड़ेगी। लेकिन मैं दोबारा यही कहूँगी कि इस कीमत पर ये एक अच्छी स्मार्टवॉच है। 

कुल मिलकर इस कीमत पर ये Honor smartwatch काफी अच्छी परफॉरमेंस देती है। इसमें लगभग सही ट्रैकर सही रीडिंग बताते हैं और कॉलिंग की क्षमता भी है। हालांकि सिंक करने में कभी कभी थोड़ी रूकावट आती है, लेकिन उतना इस कीमत पर समझा जा सकता है। 

Honor Choice Watch रिव्यु: बैटरी

Honor ने इस स्मार्टवॉच में काफी अच्छे फ़ीचर दिए हैं और बैटरी भी उनमें से एक है। इसमें 300mAh की बैटरी है और कंपनी के अनुसार ये 12 दिन का बैटरी बैकअप और हैवी यूसेज में कम से कम 9 दिन की बैटरी लाइफ की क्षमता रखती है। हालांकि उतना ये नहीं चली लेकिन फुल चार्ज होने के बाद मैंने इसे साधारण तौर पर इस्तेमाल किया और इसने लगभग 5 दिन का बैटरी बैकअप दिया है। इस दौरान मैंने इसमें SpO2 सेंसर ऑन रखा, रोज़ की 40 मिनट की सैर और उस दौरान म्युज़िक चलाना, स्लीप ट्रैकिंग, एक्सरसाइज़ ट्रैकिंग और कभी कभी स्मार्टवॉच से कॉलिंग, ये सब चीज़ें की। मुझे लगता है इन सभी चीज़ों के साथ 5 दिन तक बैटरी बैकअप भी काफी है।  

इसके साथ आपको इसकी चार्जिंग केबल मिलती है, जिसे आप किसी भी USB-A पोर्ट वाले चार्जर से कनेक्ट कर सकते हैं और इस स्मार्टवॉच को मात्र 1.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। 

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Honor Choice Watch खरीदनी चाहिए?

Honor Choice Watch भारत में 6,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई है। हालांकि इसमें किफ़ायती बजट में आने वाली स्मार्टवॉच की तरह सभी फ़ीचर हैं, लेकिन मुख्य बात ये है कि इसके ये सभी ट्रैकर आपको सही रीडिंग बताते हैं, जो कि इस बजट में उपलब्ध कई स्मार्टवॉच नहीं कर पातीं। इसकी AMOLED डिस्प्ले बाहरी रौशनी में भी ठीक दिखती है और UI भी अच्छी और आसान है। 

इसके अलावा इतनी कम कीमत पर भी आपको इसमें एक प्रीमियम डिज़ाइन और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फ़ीचर दिए गए हैं और ये वास्तविकता में काम भी अच्छे से करते हैं। और स्मार्टवॉच आपके हाथों पर लम्बे वक़्त तक बंधी रहे, उसके लिए बैटरी लाइफ भी अच्छी है। कुल मिलाकर अगर आपको सभी फिटनेस और हेल्थ ट्रैकर के साथ एक अच्छी स्मार्टवॉच 6,000 के बजट में चाहिए, तो Honor Choice Watch एक अच्छा विकल्प है। 

क्यों खरीदें

  • हेल्थ ट्रैकर सही रीडिंग बताते हैं
  • डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी अच्छे हैं
  • ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
  • लम्बी बैटरी लाइफ

क्यों ना खरीदें

  • सिंक होने में थोड़ा समय लगता है
  • कीमत थोड़ी ज़्यादा है
  • डाटा को Google Fit या अन्य कहीं सिंक या एक्सपोर्ट नहीं कर सकते

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

Imageदिवाली पर दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं ये बेस्ट स्मार्टवॉच 2022

घड़ियों का शौक बहुत लोगों को होता है और अब लोग धीरे धीरे साधारण घड़ी से स्मार्टवॉच की तरफ रुख करने लगे हैं। हालांकि कई कारणों से स्मार्टवॉच अभी भी सबकी पसंद नहीं हैं और इसका कारण है, स्मार्टवॉच में मौजूद ट्रैकर या सेंसर से सटीक डाटा ना मिल पाना या फिर कीमत। लेकिन ऐसा …

ImageAmazfit BIP 5 रिव्यु: मज़बूत और फीचरों से भरपूर, लेकिन क्या कीमत सही है ?

Amazfit ने अपनी नयी स्मार्टवॉच Amazfit BIP 5 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। ये एक बजट स्मार्टवॉच है, जिसमें आपको कई अच्छे फ़ीचर जैसे लम्बी बैटरी लाइफ, बिल्ट-इन माइक्रोफोन, कई हेल्थ ट्रैकर, 120 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड, ढ़ेरों वॉच फेस, इत्यादि। लेकिन वहीँ कुछ कमियाँ जैसे AMOLED न होकर LCD डिस्प्ले। …

ImageHonor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु: 2,000 से कम में एक अच्छा विकल्प

Honor ने आज भारत में AIOT में भी अपना पहला कदम रखा है। कंपनी ने अपने मिड-रेंज फ़ोन Honor X9b के साथ नयी Honor CHOICE Smartwatch और CHOICE Earbuds X5 भी लॉन्च किये हैं। इन दोनों नए प्रोडक्ट में से CHOICE Earbuds X5 हमें रिव्यु के लिए मिले हैं, जिन्हें कंपनी ने केवल 1,999 रुपए …

Image50000 से कम कीमत में 4K QLED TV, जिनमें मिलेंगे शानदार फीचर्स

आजकल टेलीविज़न में कई नए फीचर्स आ गए है, यदि आप भी टेलीविज़न लेने का मन बना रहे हैं तो 50000 से कम कीमत में 4K QLED TV के बेहतरीन विकल्प चुन सकते है। इन 4K QLED TV में पिक्सल क्वालिटी, हाई रिफ्रेश रेट, और अच्छे प्रोक्सेस्सोर जैसे कई नए अपडेट किये गए हैं, जो …

Discuss

Be the first to leave a comment.